`दर्द आपको पागल बना देता है` `एनिमल` में खतरनाक अबरार बनकर बॉबी देओल को आ रही थी घिन
Animal में बॉबी देओल ने अबरार बनकर ऐसा रोल निभाया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया है. खूंखार और खतरनाक अबरार के रोल ने लोगों को ऐसा डराया कि थियेटर में कई लोगों ने आंखें बंद कर ली. अब अबरार ने अपने इस किरदार को लेकर खुलकर बात की.
Animal Film: बिना एक शब्द बोले ही बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ऐसा किरदार 'एनिमल' में निभा डाला की कई लोगों ने फिल्म देखते वक्त अपनी आंखें बंद कर ली. कभी चाकू से लोगों पर वार करना तो कभी गन तो कभी हाथ में जो लगा उससे सामने वाले को मौत के घाट उतार देना. 'एनिमल' (Animal) के अबरार रोल में बॉबी ऐसे ढले की लोग उनके फैन हो गए. लेकिन इस खौफनाक और खतरनाक किरदार को निभाते वक्त बॉबी की हालत कैसी हो गई थी इसका खुलासा एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया.
घिन आ रही थी
बॉबी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने अबरार के किरदार पर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि शुरुआत में मुझे घिन आ रही थी. एक्टर ने ये सब बातें कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में कही. एक्टर ने आगे कहा- 'जब एनिमल की शूटिंग शुरू की तो बहुत बुरा लगता था. लेकिन जब बाद में मुझे ये एहसास हुआ कि मैं सिर्फ एक रोल निभा रहा हूं तो इतना बुरा क्यों फील कर रहा हूं? शाम को उन्हीं लोगों के साथ जिनके साथ मैंने सीन किया खाना खा रहे होते थे और नॉर्मल थे.'
दिमाग में रखी सिर्फ एक चीज
बॉबी ने कहा- 'जिंदगी में बहुत कुछ होता है. कई बार आप बहुत दुखी होते हैं. जब मैं फिल्म कर रहा था तो मुझे स्टोरी सुनाई गई थी तो मैंने नहीं सोचा कि मैं विलेन हूं. मुझे ये कहा गया था कि मेरे दादा जी ने सुसाइड कर लिया था. उसका मुझे इतना शॉक लगा था कि मेरी आवाज चली गई थी. मैंने अपने दिमाग में उस वक्त सिर्फ वही रखा था.'
दर्द पागल बना देता है
बॉबी ने आगे कहा कि 'मैंने अपने परिवार के बारे में सोचा. देओल फैमिली बड़ी इमोशनल है. हम लोग एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मैं 54 का हूं और मेरी लाइफ में बहुत कुछ हुआ है. मैंने खुशी भी देखी और दुख भी. दर्द आपको पागल बना देता है.'