'बिजनेस राइवल मुझे बड़े गेम में फंसा...' पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की सफाई
Advertisement
trendingNow12566000

'बिजनेस राइवल मुझे बड़े गेम में फंसा...' पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की सफाई

Pornography Case में राज कुंद्रा ने सफाई दी है. कुंद्रा ने इस पूरे मामले का ठीकरा रंजिश के तहत बताया. इनका कहना है कि ये उन्हें फंसाया जा रहा है. एक उनका बिजनेस राइवल है जो उनसे बदला ले रहा है.

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हुए हैं. इन पर मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेट बनाने और स्ट्रीमिंग करने का आरोप है. इस मामले को लेकर अब राजकुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है. इनका कहना है कि बिजनेस इंडस्ट्री में उनके दुश्मन है जो उनके खिलाफ ये सारी साजिश रच रहे हैं. 

फंसाया जा रहा
इस मामले को लेकर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सफाई दी है. इनका कहना है कि ये सभी बिजनेसमैन को टक्कर दे रहे थे. इसीलिए फंसाया जा रहा है. मेरा किसी के साथ विवाद था. बिजनेस राइवल है वो. लेकिन मुझे नहीं लगता था कि उसे मुझे किसी तरह की चीजों में शामिल करने की हिम्मत होगी. लेकिन जब मैं पुलिस हिरासत में था देर रात, लोग आकर कहते थे कि इसके पीछे कोई अंदरूनी व्यक्ति है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra)

 

ये रिवेंज था
राज कुंद्रा ने आगे कहा- मुझे सब कुछ समझ में आने लगा था कि ये मैसेज बिल्कुल क्लियर है. ये एक रिवेंज था. एक व्यक्तिगत रंजिश थी. कोई मुझे एक बड़े गेम में फंसाने की कोशिश कर रहा था. धीरे-धीरे चीजें सामने आने लगीं. मुझे जानकारी मिली. इसके बाद मैंने अधिकारियों को लेटर लिखा, उन लोगों के नाम बताए जिनके बारे में मुझे लगता था कि वे इस पूरी साजिश में शामिल थे.

कानून पर है भरोसा
ये ऐसा पहली बार है कि कुंद्रा ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है. राज कुंद्रा ने आगे कहा- 'बहुत कुछ सामने आना बाकी है. जैसे तैसे सच्चाई सामने आएगी. ये साफ होता जाएगा. ये सिर्फ बदले की भावना से जुड़ा मामला नहीं है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra)

जाकिर हुसैन के बाद एक और कलाकार ने तोड़ा दम, 12 चरणों में महारत हासिल करने वाले आखिरी थे गायक

 

परिवार को ना घसीटें
इससे पहले दिए गए बयान में राज कुंद्र ने कहा था कि इस मामले में उनकी वाइफ शिल्पा शेट्टी का कोई हाथ नहीं है. जो कहना है उन्हें कहो. उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है.  

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news