क्यों बॉबी देओल को लॉन्च करने से डर गए थे शेखर कपूर? शूटिंग शुरू होने से पहले ही भाग गए
Bobby Deol on Debut Film Barsaat: तकरीबन 30 साल पहले 1995 में बॉली देओल ने राजकुमार संतोषी की फिल्म `बरसात` के साथ डेब्यू किया था. शुरुआत में इस फिल्म को शेखर कपूर डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में वह इससे पीछे हट गए.
Bobby Deol on Debut Film Barsaat: बॉबी देओल ने तकरीबन 30 साल पहले 1995 में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था. शुरुआत में इस फिल्म को शेखर कपूर डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए. हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि वह उनकी फैमिली की लीगेसी की वजह से डर गए थे.
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में अपनी एक्टिंग के दम पर तारीफ बटोरने वाले एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने डेब्यू के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) का बेटा होने के कारण शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने फिल्म बरसात से किनारा कर लिया था. शो के दौरान जब होस्ट कपिल शर्मा ने पूछा कि क्या उनके पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की भारी लोकप्रियता को देखते हुए बॉबी या निर्देशक उन्हें लॉन्च करने से डर रहे थे?
18 साल पहले रेखा को ऑफर हुआ था 'मल्लिकाजान' का रोल, मनीषा कोईराला का खुलासा
'...इसीलिए शेखर कपूर भाग गए, वह डर गए थे'
इस पर बॉबी देओल ने मजाक में जवाब दिया, ''शायद इसीलिए शेखर कपूर भाग गए, वह डर गए थे. लेकिन बाद में राजकुमार संतोषी ने मुझे डायरेक्ट किया. लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि मैं प्रेशर में हूं.'' बॉबी देओल ने इससे पहले शेयर किया था कि फिल्म में निर्देशक का बदलाव उनके लिए निराशाजनक था, क्योंकि फिल्म को बनने में काफी समय लगा था और किरदार की मांग के अनुसार किरदार में फिट होने के लिए उन्हें दौड़ना और ड्रम बजाना जैसी अलग-अलग चीजें सीखनी पड़ी थीं.
'मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और उसके बाद बरसात करने वापस आऊंगा'
बॉबी देओल ने जागरण फिल्म फेस्टिवल में कहा था, ''मैंने फिल्म की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू कर दी थी और शेखर कपूर डायरेक्टर थे. हमने 27 दिन तक शूटिंग की. फिर उन्हें बैंडिट क्वीन बनाने के लिए हॉलीवुड से ऑफर आया. शेखर ने कहा था- 'मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और उसके बाद बरसात करने वापस आऊंगा.' लेकिन मेरे पिता ने उसने कहा कि वे इसमें देरी नहीं करना चाहते. उन्होंने शेखर कपूर से कहा- 'तुम जाओ अपनी फिल्म करो, मैं किसी और को ढूंढ लूंगा.' और मुझे लगता है कि राजकुमार संतोषी उस वक्त मेरी फिल्म को डायरेक्ट करने का इंतजार कर रहे थे. मैं उनके साथ लकी रहा.''
22 साल में शुरू कर दी थी शूटिंग, 26 साल की उम्र में रिलीज हुई फिल्म
इसी इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुलासा किया था कि मैं काफी परेशान हो गया था. उन्होंने कहा, ''मैं 26 साल का था, जब फिल्म रिलीज हुई. और जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब मैं 22 साल का था. शेखर के जाने के बाद मुझे सालभर इंतजार करना पड़ा और इसके बाद शूटिंग दोबारा शुरू हुई. इसके बाद फिल्म बनने में दो साल लग गए. स्क्रिप्ट बार-बार बदलती रही. मैं दौड़ रहा था, ड्रम बजा रहा था, बाइक राइडिंग और बहुत सारी चीजें कर रहा था फिट रहने के लिए. स्क्रिप्ट में बदलाव की वजह से किरदार के लिए मुझे कभी कुछ को कभी कुछ करना पड़ रहा था. यह बहुत फ्रस्टेटिंग था.''