Bollywood Box Office Clash: दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र से बड़ा घमासान, पांच फिल्में टकराएंगी एक-दूसरे से
Bollywood Films 2022: बॉलीवुड में कई बार फिल्में आपस में ऐसे टकराती हैं कि एक-दूसरे का बिजनेस खा जाती हैं. यही दिसंबर के आखिरी दिनों में होता दिख रहा है. बॉलीवुड-हॉलीवुड की पांच फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं.
Films After Brahmastra: शुक्रवार को रिलीज हो रही ब्रह्मास्त्र के बाद इस साल दिसंबर के आखिरी पखवाड़े में ऐसी 5 फिल्में आने वाली हैं, जिनमें बड़े स्टार्स हैं और इनका बजट भी काफी बड़ा है. इसमें बॉलीवुड की फिल्मों की टक्कर हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म से भी है. सारी फिल्में एक-दूसरे के साथ या आस-पास रिलीज के कारण टकराएंगी. जिससे निश्चित ही बॉलीवुड को आर्थिक नुकसान होगा क्योंकि कोई दर्शक पंद्रह दिन में पांच फिल्में थियेटर में जाकर नहीं देखेगा. ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में निर्माता मिल-बैठ कर कोई रास्ता निकालें. कुछ फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ जाए. ट्रेड के जानकारों का मानना है कि कम से कम दो बॉलीवुड फिल्मों को कदम पीछे खींचने पड़ेंगे.
अवतार वर्सेज ऑल
अवतारः द वे ऑफ वॉटर सबसे पहले 16 दिसंबर को रिलीज होगी. जेम्स कैमरून की इस फिल्म का पूरी दुनिया में इंतजार हो रहा है. यह अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म है. 2009 में रिलीज हुई अवतार का यह सेकंड पार्ट है, जिसे भारत के दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उस समय यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी थी. भारत के दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में बॉलीवुड की फिल्मों को इस फिल्म से बड़ा खतरा हो सकता है.
एक हफ्ता तीन फिल्में
सबसे बड़ी समस्या 23 दिसंबर की आ रही है. 25 दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड शुरू होने वाला है और बॉलीवुड की तीन फिल्में लाइन में हैं. सर्कस, गणपत-पार्ट 1 और मैरी क्रिसमस. अब मैरी क्रिसमस के पीछे हटने का सवाल नहीं क्योंकि इसकी थीम यही त्यौहार है. फिल्म में कैटरीना कैफ, संजय कपूर और विजय सेतुपति हैं. श्रीराम राघवन ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित निर्देशित सर्कस ने 23 दिसंबर की डेट पहले ही अनाउंस कर दी थी. रणवीर सिंह और वरुण शर्मा डबल रोल में हैं. जैकलीन फर्नांडिज और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाएं हैं. यह फिल्म शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है. दीपिका पादुकोण और अजय देवगन फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस करेंगे. तब गणपतः पार्ट-1 का क्या होगा. कृती सैनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख तथा विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है. विकास बहल डायरेक्टर हैं.
आखिर में भाईजान
सलमान खान ने अपनी फिल्म भाईजान का नाम बदल कर किसी का भाई किसी की जान कर लिया है. पहले फिल्म का नाम कभी ईद कभी दीवाली था. फिल्म साल के अंत में यानी 30 दिसंबर को रिलीज करने की योजना है. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फरहाद सामजी फिल्म के डायरेक्टर हैं तथा सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान, व्यंकटेश दग्गुबती, जगपती बाबू, पूजा हेगड़े तथा शहनाज गिल की मुख्य भूमिकाएं हैं. यह फिल्म 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का रीमेक है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर