Animal Trailer: इसमें संदेह नहीं है कि रणबीर कपूर की एनिमल का ट्रेलर आने के बाद से लगातार फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. ट्रेलर ने लोगों के मन में फिल्म के प्रति दिलचस्पी जगाई है, मगर एक बात जो सबको खटक रही है, वह है फिल्म का एडल्ट प्रमाणपत्र. 18 प्लस होने के कारण अक्सर एडल्ट फिल्मों के दर्शकों की संख्या सीमित हो जाती है और पारिवारिक दर्शक इनसे दूर रहते हैं. कम से कम समूह में तो परिवार के साथ लोग थिएटरों में ऐसी फिल्म देखने नहीं जाते. इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ता है. अतः एनिमल का बॉक्स ऑफिस कितना रहेगाॽ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायरेक्टर का रिकॉर्ड
एनिमल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और ट्रेलर को मिले रेस्पॉन्स के बाद ट्रेड के जानकार मान रहे हैं कि फिल्म को 40 प्लस करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है. अच्छी ओपनिंग के बाद फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ तथा समीक्षाओं से इसका भविष्य तय होगा. ए सर्टिफिकेट के साथ रणबीर की फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी चुनौतियां हैं. तीन सौ करोड़ किसी चमत्कार से कम नहीं होगा, परंतु इससे भी पहले सवाल है कि क्या रणबीर कपूर की हिंसा से भरपूर यह फिल्म देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्म बन पाएगीॽ वास्तव में हिंदी में किसी एडल्ट फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड एनिमल के ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की कबीर सिंह के नाम है.


क्या बनेगा इतिहास
एनिमल को बॉलीवुड इतिहास की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है और निर्माताओं ने इसके ए सर्टिफिकेट खुशी-खुशी स्वीकार किया है. उन्हें विश्वास है कि 18 प्लस उम्र के प्रतिबंध के बावजूद फिल्म में धूम मचाने की क्षमता है. यहां बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की टॉप 5 ऐसी फिल्मों को देखें, जिन्होंने एडल्ट श्रेणी की होने के बावजूद अच्छी खासी कमाई की. एनिमल को इनसे आगे निकलने के लिए अपनी ताकत दिखाना पड़ेगी. इन फिल्मों में शामिल हैं, कबीर सिंह (2019 / 278.24 करोड़), द कश्मीर फाइल्स (2022 / 252.50 करोड़), द केरल स्टोरी (2023 / 238.27 करोड़, ओएमजी 2 (2023 / 150 करोड़) और ग्रैंड मस्ती (2013 / 102.50 करोड़). निश्चित ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होना बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन देखना यह है कि क्या एनिमल बॉलीवुड के इतिहास में 300 करोड़ कमाने वाली पहली एडल्ट फिल्म बनेगी.