बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने आखिरकार संजू और एनिमल जैसी फिल्मों पर रिएक्ट कर दिया है. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार बिजनेस किया. मगर इसपर महिला विरोधी और हिंसा को बढ़ावा देने वाली फिल्मों के आरोप लगे थे.
Trending Photos
जहां एक रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने ताबड़तोड़ कमाई की थी तो वहीं दूसरी और फिल्म के किरदार को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी. कुछ ने तो इसे महिला विरोधी बता दिया था. अब रणबीर कपूर ने एनिमल और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों को लेकर रिएक्ट किया है. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है.
रणबीर कपूर ने कहा है कि कलाकारों को अपने द्वारा चुनी गई फिल्मों की कहानी के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए. हालांकि उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने चाहिए. राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में निर्देशक राहुल रवैल के साथ बातचीत के दौरान एक दर्शक ने रणबीर से ‘एनिमल’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों के माध्यम से कथित तौर पर हिंसा का महिमामंडन करने संबंधी सवाल किया.
एनिमल पर बोले रणबीर कपूर
इस सवाल पर रणबीर ने कहा कि वह इस राय से सहमत हैं कि ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम दर्शकों के समक्ष ऐसी फिल्में लेकर आएं जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाए.’’ राज कपूर के पोते रणबीर ने कहा, ‘‘लेकिन मैं एक एक्टर हूं और मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं अलग-अलग अंदाज और किरदार में हाथ आजमाऊं. लेकिन आप जो कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है. हमें अपनी बनाई गई फिल्मों के प्रति अधिक जिम्मेदार होना चाहिए.’’
2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ को महिलाओं के खराब चित्रण, महिलाओं के प्रति द्वेष और हिंसा के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद यह 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी.
संजू पर क्या आरोप लगे थे
फिल्म ‘संजू’ एक्टर संजय दत्त की जीवन पर आधारित फिल्म थी. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर ने दत्त की भूमिका निभाई थी और इसमें अभिनेता के शराब और मादक पदार्थ की लत, उनके कथित प्रेम संबंधों और एक आतंकी मामले में उनकी सजा के बारे में विस्तार से बताया गया था. कई आलोचकों ने इस फिल्म को ‘भ्रामक’ कहा. कुछ ने दत्त की छवि निखारने के लिए फिल्म में तथ्यों को बदलने का भी आरोप लगाया.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.