All Is Well: मिस इंडिया प्रतियोगिता और म्यूजिक एलबम से होते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली स्मृति ईरानी आज केंद्रीय मंत्री हैं. कभी वह टीवी की दुनिया में बड़ी स्टार थीं. डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया और उन्होंने जीटीवी के लिए बी.आर. चोपड़ा और रवि चोपड़ा द्वारा बनाए सीरियल रामायण में सीता की भी भूमिका निभाई, जिसमें नितीश भारद्वाज राम बने थे. टीवी पर काम करने के बीच में स्मृति ने तीन फिल्में जय बोलो तेलंगाना, मालिक एक और अमृता भी की थीं. राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होने से ठीक पहले उनके पास बॉलीवुड में एक बड़ा मौका आया था, मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीच में आ गए चुनाव
2014 में निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म ऑल इज वेल में स्मृति ईरानी को लीड एक्टर अभिषेक बच्चन की मां का रोल ऑफर हुआ था. फिल्म में ऋषि कपूर उनके पति के रोल में थे. 2012 में ओ माई गॉड जैसी सुपरहिट फिल्म बना कर उमेश शुक्ला बड़े डायरेक्टर हो चुके थे और इस लिहाज से स्मृति ईरानी के लिए उनकी फिल्म में काम करना बड़ा मौका था. स्मृति ने फिल्म के लिए हां कह दी. फिल्म के कुछ दृश्य शूट भी हो गए और इसी दौरान 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिली. स्मृति ईरानी को सरकार में बड़ा पद मिला. नतीजा यह कि उनके लिए शूटिंग को आगे बढ़ा पाना संभव नहीं रह गया. काफी कोशिशों के बावजूद वह फिल्म ऑल इज वेल के लिए समय नहीं दे सकीं तो निर्माता-निर्देशक से बातचीत करके प्रोजेक्ट से अलग हो गईं.


अभिषेक-सुप्रिया पाठक कनेक्शन
फिल्म लेट हुई और 2014 के बजाय 2015 में रिलीज हुई. फिल्म में स्मृति की जगह उमेश शुक्ला ने तन्वी आजमी से बात की. मगर उस समय वह निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग कर रही थी और उस रोल के लिए उन्होंने सिर मुंडा रखा था. तब निर्देशक ने सुप्रिया पाठक को अभिषेक की मां की भूमिका में साइन किया. सुप्रिया इससे पहले निर्देशक राम गोपाल वर्मा की सरकार और सरकार राज में अभिषेक बच्चन की मां का रोल निभा चुकी थीं. खैर, ऑल इज वेल के बाद सुप्रिया पाठक एक बार फिर, चौथी बार जूनियर बच्चन की मां का रोल में नजर आई थीं. फिल्म थी, द बिग बुल (2021).


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर