'पुष्पा 2' के बाद हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी 'श्रीवल्ली', आयुष्मान संग दिखाई 'थामा' की झलक
Advertisement
trendingNow12582501

'पुष्पा 2' के बाद हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी 'श्रीवल्ली', आयुष्मान संग दिखाई 'थामा' की झलक

Rashmika Mandanna और आयुष्मान खुराना एक साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. जिसे देखने के बाद फैंस खुश हो गए हैं. 

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना

Rashmika Mandanna Thama Film: 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के बाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना के साथ अपकमिंग फिल्म 'थामा' के सेट से वीडियो शेयर कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. खास बात है कि ये रश्मिका और आयुष्मान खुराना की साथ में पहली फिल्म होगी जिसमें दोनों स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. 

रश्मिका- आयुष्मान दिखेंगे साथ-साथ
इसी फिल्म का एक वीडियो रश्मिका ने आयुष्मान के साथ शेयर किया है. वीडियो को शेयर करके हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'उम्मीद है कि आप थामा-के-दार हॉलिडे मना रहे होंगे. 2025 में मिलते हैं.' जानकारी के अनुसार फिल्म हॉरर-कॉमेडी हैं. 'मुंज्या' के निर्देशक आदित्य सरपोतदार इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वहीं, दिनेश विजन और अमर कौशिक फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की कहानी को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है.

 

वो ट्रिप...जिसने 10 लोगों की जिंदगी को बना दिया नर्क, साउथ की 2 घंटा 15 मिनट की सर्वाइवल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

'दीवाली' पर रिलीज होगी थामा
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने को तैयार फिल्म 'थामा' दीपावली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में हैं. रश्मिका ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर दिसंबर को खास बताया था. ये वही महीना है जिस महीने बीते साल एक्ट्रेस की रणबीर कपूर वाली 'एनिमल' फिल्म रिलीज हुई थी. इसकी पहली सालगिरह पर बताया था कि दिसंबर का महीना उनके लिए क्यों खास है?

दो लड़कियां और एक जवान लड़का, इस ड्रामा सीरीज ने आते ही उड़ा दिए सबके होश, IMDb पर मिली है हाईएस्ट रेटिंग

एनिमल रही थी ब्लॉकबस्टर
रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपने एक प्रशंसक की रील को शेयर कर लिखा था, 'दिसंबर वास्तव में मेरे लिए बहुत खास रहा है. बहुत आभारी हूं. धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद.' 'एनिमल' भी पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इस साल पुष्पा 2 भी पर्दे पर आई.

 

 

 

इन फिल्मों में आएंगी नजर
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर कमाई कर रही है. वहीं, अब एक्ट्रेस के पास साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भी है. फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा रश्मिका की झोली में 'द गर्लफ्रेंड' और लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' है. इस फिल्म में रश्मिका के साथ विक्की कौशल लीड रोल में हैं.

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

Trending news