Janhvi Kapoor South Movie: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीरों से छाई रहने वाली जाह्नवी कपूर का नया लुक फैन्स को हैरान कर रहा है. असल में साउथ में जाह्नवी की डेब्यू फिल्म देवरा की पहली तस्वीर उनकी बॉलीवुड इमेज के ठीक उलट है. जाह्नवी ने जूनियर एनटीआर के साथ अपनी पहली तेलुगु फिल्म देवरा में गांव की लड़की की भूमिका निभाई है. खुद जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और बताया कि फिल्म में उनके किरदार का नाम थंगम है. ग्रामीण अंदाज में साड़ी पहनी जाह्नवी इस तस्वीर में मुस्करा रही हैं. इस लुक को लेकर फैन्स में दिलचस्पी पैदा हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेकओवर से शिखर तक
श्रीदेवी की बेटी (Sridevi Daughter) जाह्नवी बॉलीवुड फिल्मों और सोशल मीडिया (Janhvi Kapoor Instagram) में ग्लैमरस और अल्ट्रा मॉडर्न लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस साधारण पोशाक में वह सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं और उनका मेकओवर लोगों में उत्सुकता जगा रहा है. सूत्रों के अनुसार देवरा ग्रामीण एक्शन फिल्म है. फिल्म में जाह्नवी एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका में हैं. जाह्नवी कपूर ने पिछले साल मिली और गुड लक जेरी जैसी बॉलीवुड फिल्मों (Janhvi Kapoor Bollywood Films) की नाकामी के बाद निष्कर्ष निकाला था कि यहां जिस तरह के रोल मिल रहे हैं, उनसे वे शिखर पर नहीं पहुंच सकतीं. इसलिए अपनी मां श्रीदेवी की तरह उन्होंने साउथ में स्टार बनने की तरफ कदम बढ़ा दिया.



इससे मिलेगी मदद
देवरा की तस्वीर गोवा (Goa) में फिल्म के सेट पर ली गई थी. फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं. रोचक बात यह है कि फिल्म में जाह्नवी के किरदार के नाम का कनेक्शन श्रीदेवी से है. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में श्रीदेवी की फिल्म एन अन्नान में उनके किरदार का नाम थंगम था. वहीं से जाह्नवी के लिए यह नाम लिया गया है. जानकारों को भरोसा है कि गांव की लड़की के रूप में जाह्नवी का यह रोल उन्हें साउथ में पैर जमाने में बहुत मदद करेगा. इससे पहले रंगस्थलम में रामलक्ष्मी के रूप में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और पुष्पा में श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने मासूम ग्रामीण सुंदरियों की भूमिका निभाई थी. इन किरदारों ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयां दी. लेकिन बॉलीवुड में सबकी नजर इस बात पर है कि देवेरा में जाह्नवी कपूर क्या सामंथा या रश्मिका से बेहतर पहचान बना पाएंगीॽ