John Abraham Film 2024: सत्यमेव जयते (2018) और बाटला हाउस (2019) के बाद बतौर हीरो लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे जॉन अब्राहम के लिए यह साल बढ़िया रहा. शाहरुख खान स्टारर पठान में वह विलेन बनकर आए और लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया. अब खबर है कि यह फिल्म उनके लिए डबल लॉटरी बन गई है. पठान की सफलता के बाद यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म के प्रीक्वल की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. यह प्रीक्वल फिल्म पठान में जॉन अब्राहम द्वारा निभाए गए खलनायक के किरदार, जिम की कहानी पर केंद्रित होगा. सवाल उठ रहा है कि क्या इसमें पठान यानी शाहरुख खान भी नजर आएंगेॽ रोचक बात यह कि इसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्म वार के कबीर की भमिका में नजर आ सकते हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रॉसओवर की संभावना
उल्लेखनीय है कि ब्लॉकबस्टर पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. फिल्म में जॉन की खलनायकी को इतना पसंद किया गया था कि सोशल मीडिया में लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि वे जॉन की कहानी अलग से देखना चाहते हैं. टाइम्स नाऊ ने अब खबर दी है कि निर्माताओं ने जॉन की कहानी को केंद्र में रखकर स्पाई यूनिवर्स की अगली कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है. संभावना यही है कि पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद यह फिल्म डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ ही फिल्म वार (2019) के निर्देशक थे. कुछ समय पहले उन्होंने संकेत दिया था कि ऋतिक रोशन के कबीर के दूसरी कहानियों के साथ क्रॉसओवर की संभावना है. माना जा रहा है कि जॉन की फिल्म में वह ऋतिक को ला सकते हैं.



जिम की बैक स्टोरी
असल में पठान में जिम की बैक स्टोरी का संकेत दिया गया था कि वह पहले एक भारतीय खुफिया एजेंट था, मगर फिर वह किस वजह से क्रूर और पेशेवर बन गया. जो पैसों के लिए अपने देश के विरुद्ध भी काम करने को तैयार है. पठान के प्रीक्वल में जिम की कहानी को विस्तार से दिखाते हुए बताया जाएगा कि वह कैसे देशभक्त से देशद्रोही में बदल गया. खबर में कहा गया है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. फिल्म के अगले साल फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.