Mahira Khan Films: करीब छह साल पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म रईस में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान क्या एक बार फिर से भारत का रुख करने वाली हैंॽ चर्चाएं यही हैं. माहिरा पाकिस्तान के साथ भारत अन्य देशों में भी लोकप्रिय हैं. पाकिस्तान में हिट ड्रामा हमसफर से लेकर रईस (Film Raees) तक उनकी भारत में भी फैन फॉलोइंग है. रईस के बाद माहिरा का करियर बॉलीवुड में उज्ज्वल माना जा रहा था, मगर तभी उरी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टरों के खिलाफ मुहिम चली और उन्हें यहां काम मिलना बंद हो गया था. हाल में सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने से इंकार कर दिया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्तों का साथ
इसके बाद से ऐसी चर्चा है कि माहिरा बॉलीवुड में नहीं, बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के रास्ते वापसी कर सकती हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह मलयालम सिनेमा में अपनी शुरुआत के लिए तैयारी कर रही हैं. कहा जा रहा है कि वह मोहनलाल की अगली फिल्म एल 2: एमपुरान में हीरोइन के रोल के लिए बातचीत कर रही हैं. इस फिल्म को  अभिनेता-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन डायरेक्ट करेंगे. हालांकि, अभी माहिरा या निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा है. असल में पृथ्वीराज सुकुमारन, उनकी पत्नी सुप्रिया मेनन, माहिरा खान और उनके पति सलीम करीम की दोस्ती के कारण अफवाहों ने जोर पकड़ा है.



मलयालम सिनेमा
बीते दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे दो जोड़ों की एक ग्रुप फोटो भी वायरल हुई है. इससे माहिरा के सुकुमारन की फिल्म में काम करने की बात को हवा दे दी. माहिरा खान ने कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में मलयालम सिनेमा की खुलकर तारीफ की थी. उन्होंने भविष्य में इन फिल्मों में काम करने की इच्छा जताते हुए, साथी पाकिस्तानी एक्टरों से मलयालम फिल्में ढूंढकर देखने को कहा था. माहिरा हाल में अपनी दूसरी शादी के लिए चर्चाओंम में आई थीं. इन दिनों वह पाकिस्तान के पहल नेटफ्लिक्स ओरिजिनल जो बचाए हैं संग समेट लो के लिए तैयारी कर रही हैं.