बोमन ईरानी की मां का निधन, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दी जानकारी
बोमन ईरानी ने अपनी मां को याद करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, `जब वह केवल 32 साल की थीं तो उन्होंने बोमन के लिए मां और पिता दोनों का किरदार रियल लाइफ में अदा किया. बोमन उन्हें फादर्स डे पर भी विश किया करते थे.`
मुंबई: एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) की मां जेरबानू ईरानी (Jerbanu Irani) की 94 साल की उम्र में निधन हो गया. बोमन ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी फैंन्स को दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'सुबह में मां ने नींद में ही दम तोड़ दिया.' जब वह केवल 32 साल की थीं तो उन्होंने बोमन के लिए मां और पिता दोनों का किरदार रियल लाइफ में अदा किया. बोमन उन्हें फादर्स डे पर भी विश किया करते थे.
बोमन ने अपनी पोस्ट में लिखा
'मां ईरानी का आज सुबह नींद में ही शांति से निधन हो गया. जेर 94 साल की थीं. उन्होंने मेरे लिए माता और पिता दोनों का किरदार निभाया, जब वे 32 साल की थीं. वह अद्भुत थीं. मजेदार कहानियों से भरी हुईं जो केवल वही सुना सकती थीं. एक ऐसा हाथ जो हमेशा अपनी जेब में कुछ न कुछ टटोलता था, तब भी जब वहां बहुत कुछ नहीं था. जब उन्होंने मुझे फिल्मों में भेजा था तो कहा कि 'पॉपकॉर्न मत भूलना'. वह अपने भोजन और अपने गीतों से प्यार करती थीं और वह एक फ्लैश में विकिपीडिया और आईएमडीबी के फैक्ट चेक कर सकती थीं. आखिर तक उनकी मेमोरी शार्प थी. वे हमेशा कहती थीं- आप ऐसे एक्टर नहीं हैं, कि लोग आपकी तारीफ करें. आप केवल एक एक्टर हैं इसलिए आप लोगों को स्माइल करा सकते हैं. बस लोगों को खुश करो. कल रात उन्होंने मलाई कुल्फी और कुछ आम मांगे. वह चाहती तो चांद और तारे मांग सकती थीं. वह थीं, और हमेशा रहेंगी......एक स्टार.'
बता दें कि दिसंबर 1959 में बोमन के जन्म से छह महीने पहले जेरबानू के पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने घर की दुकान का कामकाज अपने हाथ में ले लिया था.