Mutton Party Clash: मटन की बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया गया. मारपीट के चलते वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, लोग अपनी पत्तलें छोड़कर इधर-उधर भागने लगे.
Trending Photos
Bhadohi MP Party: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मझवां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भोज के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब मटन की बोटी परोसने में हुई ग़लती पर विवाद हो गया. सांसद विनोद बिंद के करसड़ा ग्राम सभा स्थित कार्यालय पर गुरुवार को एक भोज आयोजित किया गया था, जिसमें करीब एक हजार लोगों ने शिरकत की. भोज के दौरान एक युवक, जिसे सांसद के वाहन चालक का भाई बताया जा रहा है, ने एक मेहमान को बकरे की बोटी की जगह जूस परोस दिया. इस पर मेहमान ने नाराज़गी जताते हुए गाली-गलौज कर दी. जवाब में युवक ने उसे तमीज से बात करने की नसीहत दी, जिस पर मेहमान ने थप्पड़ मार दिया.
थप्पड़ लगते ही मची भगदड़, लोग पत्तल लेकर भागे
थप्पड़ लगने के बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. मटन की बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया गया. मारपीट के चलते वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, लोग अपनी पत्तलें छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया. भोज में आई भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया और कुछ देर के लिए दावत भी रुक गई.
बकरे की बोटी के लिए मारपीट, लोग पैकेट में रोटी-बोटी बांधकर ले गए
घटना के बाद घायल युवक ने बताया कि बोटी की जगह जूस मिलने से विवाद शुरू हुआ था. उसके सिर पर चोट के निशान और फटे कपड़े दिखाते हुए उसने बताया कि थप्पड़ मारने के बाद झगड़ा बढ़ गया. मौके पर उपस्थित लोग, जो परिवार समेत दावत करने पहुंचे थे, रोटी और बोटी को पैकेट में बांधकर घर ले जाते दिखे. हालांकि, विवाद के बाद भी भोज दोबारा शुरू किया गया और बचे हुए लोग भोजन करने लगे.
दावत के बाद चर्चा का विषय बनी बोटी, लोग हंसी-ठिठोली करते रहे
सांसद के भोज में बकरे की बोटी को लेकर हुए इस विवाद ने पूरे इलाके में चर्चा बटोर ली. बताया जा रहा है कि भोज में करीब 40 गांवों से लोग पहुंचे थे. मारपीट होते ही कई लोग बिना खाए-पिए वापस चले गए. मटन पार्टी में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, "हम तो बोटी खाने आए थे, लेकिन जूस परोस दिया गया, फिर क्या था, हंगामा होना ही था." मौके पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे.