Sridevi Biography: श्रीदेवी पर लिखी गई किताब! बोनी कपूर करेंगे बुक लॉन्च, दिया एक्ट्रेस से जुड़ा बड़ा अपडेट
Sridevi Biography: श्रीदेवी (Sridevi) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक्ट्रेस की लाइफ पर किताब लिखी जा रही है, जिसे साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा. बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने लीजेंड एक्ट्रेस से जुड़ा बड़ा अपडेट उनके फैंस को दिया है.
Sridevi Biography Book: लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi Biography) की लाइफ पर एक किताब लिखी जा रही है, जिसे वेस्टलैंड पब्लिशर साल 2023 में रिलीज करने वाले हैं. श्रीदेवी (Sridevi Movies) अपने समय की लीजेंड रही हैं, उन्होंने कई हिट और ऑइकॉनिक फिल्में दी हैं. अब श्रीदेवी (Sridevi first movie) की जीवनी यानी बायोग्राफी एक्ट्रेस को हमेशा के लिए जीवित कर देने के लिए आ रही है. बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने खुद श्रीदेवी की बायोग्राफी का कंफर्मेशन दे दिया है. सामने आईं जानकारियों के अनुसार, सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi Lifef Journey) की लाइफ पर रिसर्चर धीरज कुमार किताब लिख रहे हैं.
बोनी कपूर ने अनाउंस की फिल्म!
श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Sridevi and Boney Kapoor) ने भी लीजेंड एक्ट्रेस की बायोग्राफी को लेकर कंफर्मेशन दे दी है. बोनी कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'श्रीदेवी प्रकृति की एक शक्ति थीं, वह सबसे ज्यादा खुश होती थीं जब अपनी कला को स्क्रीन पर फैंस के साथ शेयर करती थीं.' बोनी कपूर ने श्रीदेवी (Sridevi Last Movie) के बारे में बात करते हुए कहा वह एक निडर शख्सियत थी. फिर बोनी कपूर (Boney Kapoor Movies) ने श्रीदेवी की जिंदगी पर किताब लिख रहे धीरज कुमार को लेकर कहा, वह (श्रीदेवी) उन्हें परिवार मानती थीं.
इस साल रिलीज होगी फिल्म!
बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी (Sridevi Biography Movie) की बायोग्राफी 'द लाइफ ऑफ लीजेंड' में एक्ट्रेस की जिंदगी के हर पहलू पर बात की जाएगी. इस फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi Last Movie) की जिंदगी के अनछुए हर पहलू पर बात होगी. श्रीदेवी (Sridevi ki Filmein) के 30 साल के करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया है. जिसमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. श्रीदेवी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'सोलवां सावन' से 1978 में किया था. बता दें, 2018 फरवरी में लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi Death Day) का निधन हो गया था.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं