नई दिल्ली: कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली सुपरडुपर हिट फिल्म 'बधाई हो' अब साउथ इंडस्ट्री में अपना जादू चलाने वाली है. आयुष्मान खुराना अभिनित यह फिल्म अब तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी बनने जा रही है. फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यह ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोनी कपूर पिछले साल की हिट फिल्म 'बधाई हो' तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में बनाने जा रहे हैं. नीना गुप्ता, गजराज राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत 'बधाई हो' एक अधेड़ उम्र के दंपति की कहानी पर आधारित है जो अपने तीसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.



आईएमबीडी कस्टमर रेटिंग्स के अनुसार, 'बधाई हो' 2018 की शीर्ष पांच भारतीय फिल्मों में से एक है. और अब, बोनी दक्षिण भारतीय दर्शकों के लिए इस फिल्म का रीमेक करेंगे.


बोनी ने आईएएनएस से कहा, "मैंने अपने प्रोडक्शन हाउस बेव्यू के तहत सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में 'बधाई हो' को डब किए जाने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं. मैं इसके रीमेक के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि आम और खास, सभी लोग इसकी कहानी से खुद को जोड़कर देख पाएंगे."


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें