नई दिल्ली: बीते साल फरवरी में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले 'सोनू' कार्तिक आर्यन ने साल पूरा होते ही दोबारा बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमा लिया है. कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लुका छुपी' शुक्रवार को रुपहले पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही यह फिल्म कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कॉमिकल लव स्टोरी ने लोगों को इतना अट्रेक्ट किया है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता काफी बेहतरीन तरीके से खोला है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश का मानना है कि आने वाले दो दिन यानी वीकेंड में यह फिल्म की कमाई का आंकाड़ा काफी ऊपर जाने वाला है. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 8.01 करोड़ रुपए की कमाई करके बंपर ओपनिंग की है. 



बता दें कि इस 8.01 करोड़ की ओपनिंग के चलते इस फिल्म ने कार्तिक की सबसे बिगेस्ट ओपनिंग का औहदा हासिल कर लिया है. अब तक कार्तिक की फिल्मों 'प्यार का पंचनामा (2011)' ने 92 लाख रुपए, 'प्यार का पंचनामा 2' (2015) ने 6.80 करोड़ रुपए और 'सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)' ने 6.42 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी.  



फिल्म की कहानी की बात करें तो लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहानी गढ़ी गई है. फिल्म में कार्तिक 'गुड्डू' और कृति 'रश्मि' के किरदार में हैं, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन दोनों की सोच में काफी अंतर है. गुड्डू का मानना है कि अगर प्यार है, तो शादी करने में कोई हर्ज नहीं है क्योंकि शादी प्यार को और मजबूत बना देता है. वहीं, रश्मि का मानना है कि प्यार अपनी जगह है, लेकिन लिव इन रिलेशनशिप से यह जानने में आसानी होती है कि आपका पार्टनर साथ रहने लायक है या नहीं.



फिल्म की संगीत की बात करें तो 'कोका कोला' और 'पोस्टर लगवा दो' गाने को पहले ही हिट हो चुके हैं. इस फिल्‍म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में हैं.


बता दें कि फिल्म 'लुका छुपी' के बाद अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने पसंदीदा फिल्मकारों में से एक इम्तियाज अली के साथ 'लव आज कल' के सीक्वल में काम करेंगे. 'लव आज कल' 10 साल पहले रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आए थे.


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें