Mouni Roy: स्ट्रैपलेस ड्रेस में `नागिन` ने मचाया तहलका, मौनी रॉय के लेटेस्ट वीडियो में एक ही जगह टिकी रही फैंस की नजरें!
Brahmastra फिल्म में `जुनून` का किरदार निभाने वाली टीवी की `नागिन` मौनी रॉय (Mouni Roy) को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया जहां एक्ट्रेस के रेड हॉट लुक ने लोगों के दिलों में खलबली मचा दी! एक्ट्रेस की स्ट्रैपलेस ड्रेस में इस एक जगह पर टिकी रही फैंस की नजरें...
Mouni Roy Video: टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई सारे सितारे हैं जिन्होंने शुरुआत टेलिविजन से की लेकिन आज वो बॉलीवुड स्टार्स कहलाते हैं और उन्हें यहां कई फिल्में भी ऑफर हो रही हैं. ऐसी ही एक स्टार टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय (Mouni Roy naagin) हैं. एक कमाल की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मौनी बेहद खूबसूरत और बोल्ड भी हैं और उनके फैंस उनकी हर नई झलक, हर नए लुक का बेसब्री से इंतजार करते हैं. मौनी को हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया जहां अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जैसे कई सितारे मौजूद थे. इस अवॉर्ड्स नाइट के लिए मौनी ने एक हॉट रेड ड्रेस का चुनाव किया जिसमें एक ही जगह पर फैंस की नजरें टिकी रहीं! एक्ट्रेस के इस नए लुक का वीडियो आपने देखा?
स्ट्रैपलेस ड्रेस में 'नागिन' ने मचाया तहलका!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, मौनी रॉय (Mouni Roy) को हाल ही में, मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया जहां हसीना लाल रंग की एक हॉट ड्रेस पहनकर आई थीं. बता दें कि मौनी की ये नई ड्रेस एक स्ट्रैपलेस पीस था जिसमें एक्ट्रेस अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही थीं. मौनी ने अपने बालों को एक टाइट बन में बांधा हुआ था और एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक्सेसराइज नहीं किया था.
लेटेस्ट वीडियो में एक ही जगह टिकी रही सबकी नजरें!
इस वीडियो में आप मौनी रॉय के पूरे लुक को देख सकते हैं, एक्ट्रेस की इस ड्रेस की डिजाइन काफी अलग थी. मौनी की ये ड्रेस एक तरफ से तो एक गाउन जितनी लंबी थी, वहीं दूसरी तरफ से ये एक मिनी स्कर्ट जितनी छोटी; जिसमें हसीना अपने सेक्सी लेग्स फ्लॉन्ट कर रही थीं. इस एक जगह पर फैंस की नजरें ऐसी टिकीं कि हटाए नहीं हट रही थीं! मौनी का यह लुक फैंस को काफी पसंद आया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे