Celina Jaitely Career: फरदीन खान के साथ जानशीं जैसी फिल्में देने वालीं सेलिना जेटली (Celina Jaitely) को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इसी शो से मिली थी. इसके बाद भी वो कई फिल्मों में दिखीं तो सही लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं चला. आखिरकार कुछ सालों के बाद सेलिना जेटली ने 2011 में पीटर हाग के साथ शादी कर घर बसा लिया और बॉलीवुड से पूरी तरह दूरी बना. फिर उनकी जिंदगी में ऐसा उतार चढ़ाव हुआ जिससे वो बुरी तरह टूट गई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल में हुई तीन मौत
ये वाक्या 2017 का है जब सबस पहले सेलिना ने अपने पिता को खो दिया. ये उनके लिए आसान नहीं था लेकिन उससे उबरने से पहले ही सितंबर 2017 उनके  जुड़वां बेटों में से एक की मौत हो गई जो नवजात था. तभी सेलिना को ये भी पता चला कि उनकी मां को कैंसर है और 9 महीने के बाद वो भी चल बसीं. बस एक साल के भीतर हुई इन तीन मौतों का असर सेलिमा के दिमाग पर पड़ा और वो डिप्रेशन में चली गईं. उस वक्त उन्हें खुद को संभालना काफी मुश्किल हो गया था लिहाजा उनके पति को नौकरी तक छोड़कर उन्हें संभालना पड़ा. 



सेलिना ने दिया मजबूती से भरा संदेश
अब सेलिना जेटली काफी ठीक हो चुकी हैं और जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. भले ही वो अपने माता-पिता की मौत से कभी उबर नहीं पाएंगी लेकिन उन्होंने जिंदगी को हंसते हुए जीना काफी हद तक फिर से सीख लिया है. अब सोशल मडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा- वो मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटेंगी. साथ ही उन्होंने शेयर किया कि वो जुड़वां बच्चों की डिलीवरी के दौरान मरते मरते बची थीं. लेकिन मैंने खुद को मजबूत किया है जो महिलाएं लो फील करती हैं उन्हें पॉजीटिव आइडिया के साथ आगे बढ़ना चाहिए.   


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |