Trending Photos
Air India Air Craft: टाटा के हाथों में एयर इंडिया का स्वामित्व आने के बाद से एयर इंडिया की शॉपिंग जारी है. हाल ही में एयरलाइंस मे 100 नए एयरक्राफ्ट के आर्डर दिए थे, अब कंपनी ने नए ट्रेनर एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए हैं. एयर इंडिया ने नई फ्लाइंग स्कूल के लिए नए ट्रेनर एयरक्राफ्ट ऑर्डर किए हैं. दरअसल एयर इंडिया महाराष्ट्र में नया फ्लाइंग स्कूल शुरू कर रही है. इसके लिए नए ट्रेनर विमानों के ऑर्डर किए जा रहे हैं.
एयर इंडिया के नए विमान
एयर इंडिया ने 34 प्रशिक्षक विमानों का ऑर्डर दिया है. एयर इंडिया ने महाराष्ट्र में स्थित अपने उड़ान प्रशिक्षण संगठन के लिए 31 एकल इंजन विमानों समेत 34 प्रशिक्षक (ट्रेनर) विमानों का ऑर्डर दिया है जिनके अगले साल की दूसरी छमाही तक मिलने की उम्मीद है.
अमेरिकी कंपनी को मिला ऑर्डर
एयरलाइन ने बताया कि इसमें अमेरिका में पाइपर एयरक्राफ्ट से 31 सिंगल-इंजन विमान और ऑस्ट्रिया स्थित डायमंड एयरक्राफ्ट से तीन ट्विन-इंजन विमानों की आपूर्ति के ऑर्डर शामिल हैं. एयर इंडिया का विमान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) महाराष्ट्र के अमरावती में बेलोरा हवाई अड्डे पर स्थापित किया जा रहा है .
6 महीने में हो जाएगा शुरू
नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अगले साल की दूसरी छमाही तक इसके चालू हो जाने की उम्मीद है. एयर इंडिया की विमानन अकादमी के निदेशक सुनील भास्करन ने कहा कि एफटीओ से एयर इंडिया और देश के विमानन उद्योग दोनों के लिए योग्य पायलटों का एक आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने में मदद मिलेगी. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई विमानन प्रशिक्षण अकादमी खोली है. एयर इंडिया समूह इस समय अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार में लगा हुआ है.