Celina Jaitly: सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने सोशल मीडिया पर गाजा और इजरायल को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सीजफायर को जारी रखने की बात कही और सभी देशों से एक जुट होने की अपील भी की. सेलिना का ये पोस्ट तब आया है जब 7 दिन बाद सीजफायर खत्म हुआ. हमास ने फिर से इजरायल पर रॉकेट दागा जिसका इजरायल ने मुंह तोड़ जवाब दिया और फिर से जंग शुरू हो गई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलिना ने लिखा ये पोस्ट 
सेलिना जेटली ने सीजफायर खत्म होने को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'सच्ची हिंदू महिला के रूप में, मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरा धर्म और उसकी शिक्षाएं मुझे चुपचाप बैठने की परमीशन नहीं देती. ऐसा इसलिए क्योंकि हजारों बच्चों और उनके माता-पिता बमबारी की वजह से खत्म हो रहे हैं. जैसे ही मैं गाजा की इन दिल दहला देने वाली तस्वीरों को देखती हूं तो मेरा दिल भर आता है.'


 



 


सभी देश हों एक जुट
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा- 'ना तो मैं गाजा की साइड हूं और ना ही इजरायल की तरफ. ये दोनों तरफ से लिया गया गैर जिम्मेदाराना फैसला है. ये सीजफायर जारी रहना चाहिए. सभी होस्टेजेस दोनों साइड के रिहा कर देना चाहिए. क्योंकि इनमें सबसे ज्यादा बच्चे ही हैं. सभी देशों को इस पर एक जुट होना चाहिए.'


युद्ध बुरा है 
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'जब मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगी तो नहीं चाहती कि लोग मुझे ऐसे व्यक्ति के रूप में देखें जिसने गलत का साथ दिया. मैं दोनों देशों के बीच फंसे मासूम बच्चों को लेकर बोलने का साहस रखती हूं. दुनिया उन लोगों से खत्म नहीं होगी जो बुराई करते हैं, बल्कि उन लोगों द्वारा नष्ट होगी जो देखते रहते हैं और कुछ नहीं करते हैं.  युद्ध बुरा है और इसे रोका जाना चाहिए!!'