न अमिताभ बच्चन न राजेश खन्ना, ये थे मनमोहन सिंह के फेवरेट एक्टर, कहते थे बॉलीवुड का 'राजकुमार'
Advertisement
trendingNow12576208

न अमिताभ बच्चन न राजेश खन्ना, ये थे मनमोहन सिंह के फेवरेट एक्टर, कहते थे बॉलीवुड का 'राजकुमार'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. कुछ वक्त पहले खुद मनमोहन सिंह ने अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में बताया था. उन्होंने एक्टर को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया था. चलिए बताते हैं.

न अमिताभ बच्चन न राजेश खन्ना, ये थे मनमोहन सिंह के फेवरेट एक्टर, कहते थे बॉलीवुड का 'राजकुमार'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. 26 दिसंबर 2024 को करीब रात के 9.51 बजे उन्होंने आखिरी सांसें ली. जैसे ही ये खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. नेताओं से लेकर आम यूजर्स तक सभी देश के सबसे मजबूत नेताओं में से एक रहे मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने लगे. कुछ वक्त पहले खुद मनमोहन सिंह ने अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में बताया था. उन्होंने एक्टर को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया था. चलिए बताते हैं.

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि दिवगंत एक्टर दिलीप कुमार थे. जिनके निधन से मनमोहन सिंह भी टूट गए थे. उन्हें भी गहरा झटका लगा था. सोशल मीडिया के जरिए दिलीप कुमार को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने तब दिलीप कुमार को इंडियन सिनेमा के सबसे बेस्ट सुपरस्टार करार दिया था.

दिलीप कुमार के निधन पर बोले थे मनमोहन सिंह
साल 2021 में जब दिलीप कुमार का निधन हुआ तो तमाम सितारों और राजनेताओं ने दुख जताया था. इनमें से एक मनमोहन सिंह भी थे. जिन्होंने अपने पसंदीदा एक्टर दिलीप कुमार को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने एक्टर की पत्नी सायरा बानो को पत्र लिखा था. 

पहला खान
दिलीप कुमार को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा था कि इंडियन सिनेमा ने 'पहला खान' (असली नाम युसूफ़ ख़ान) और 'ट्रेजडी किंग' खो दिया है. ये सभी के लिए बहुत दुख की बात है. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्हें पूरी दुनिया हमेशा याद रखेगी.

साल 2024 की 10 सबसे महंगी फिल्में: 7 तो है साउथवालों की तो 3 सिर्फ बॉलीवुड की, अजय-अक्षय लिस्ट में तो शाहरुख-सलमान कोसों दूर

 

मनमोहन सिंह ने अपने लेटर में लिखा था, 'दिलीप कुमार हिंदी फिल्मों के दर्शकों के लिए राजकुमार थे और हमेशा रहेंगे.' उन्होंने याद किया कि किस तरह दिलीप कुमार सबसे ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके थे. उनके योगदान के चलते उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news