Varun Dhawan Film Baby John: एक्शन वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' के बाद वरुण धवन एक बार फिर धमाकेदार एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्टर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं. फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन 'जवान' फिल्म के डायरेक्टर एटली ने किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं और उससे पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है. फिल्म से कई सीन और डायलॉग्स हटाने के लिए कहा गया है. सीबीएफसी ने फिल्म 'बेबी जॉन' को यू/ए सर्टिफिकेट दिया, लेकिन साथ ही कुछ बदलाव भी सुझाए हैं. शुरुआत में जो डिस्क्लेमर है, उसमें साफ लिखा गया कि इस फिल्म का नाम किसी राजनीतिक व्यक्ति या संस्था से जुड़ा नहीं है. साथ ही, एक वॉयस ओवर और टेक्स्ट जोड़ा गया, जिसमें बताया गया कि बच्चों ने जो काम किया है. 



फिल्म में करने होंगे कुछ बदलाव


वो सभी नियमों और गाइडलाइंस के हिसाब से किया गया है. ये बात एक सहमति पत्र से भी साबित की गई है. बोर्ड ने फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स में कुछ खास बदलाव भी सुझाए हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले के संदर्भ में 'फुले' शब्द को म्यूट करने और लाल बहादुर शास्त्री का नाम बदलने की सलाह दी गई, लेकिन नया नाम नहीं बताया गया. इसके अलावा, चार और बदलाव सुझाए गए है. एक सीन में किरदार 'कलश' को लात मारता है, जिसे बदलने को कहा गया है. आग लगाने वाले सीन्स को कम करने के लिए कहा गया है. 


दिलजीत ने मुंबई कॉन्सर्ट से शेयर की बच्चे की फोटो, तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र सरकार को लिया आड़े हाथ; बोले...



164.01 मिनट है फिल्म का रनटाइम 


साथ ही सिगरेट से जलते चेहरे के सीन को बदलने और बंदूक से गोली चलने वाले क्लोज-अप को नए तरीके से दिखाने का सुझाव दिया गया. साथ ही, फिल्म में जानवरों के इस्तेमाल के लिए AWBI का प्रमाणपत्र और बलात्कार से जुड़े आंकड़ों को सही स्रोतों से प्रमाणित करना जरूरी बताया गया है. बता दें, इन तमाम बदलावों के बाद वरुण और कीर्ति की 'बेबी जॉन' को 16 दिसंबर को सीबीएफसी से मंजूरी मिल गई. फिल्म का टोटल रनटाइम 164.01 मिनट है, जो 2 घंटे, 44 मिनट और 1 सेकंड है.   


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.