Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ काफी समय से अपने 'दिल-लुमिनाटी टूर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सिंगर ने इस हफ्ते मुंबई में अपने कॉन्सर्ट से मंच पर धूम मचा दी. हालांकि, इस बीच उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
Trending Photos
Diljit Dosanjh Mumbai Concert: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाटी टूर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई थी. ये टूर देशभर के कई शहरों में आयोजित किया गया, जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, और चंडीगढ़ शामिल थे. ये टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा. इस हफ्ते दिलजीत ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट से फैंस के बीच धूम मचा दी.
जिसके ढेर सारे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. हालांकि, उनके शो को लेकर तेलंगाना सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की थी, जिसके लेकर अब सिंगर ने पलटवार करते हुए महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. दरअसल, उन्हें कॉन्सर्ट के दौरान कई सुझाव मिले हैं, जिनमें ड्रग्स और शराब से जुड़े गानों से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि ये बच्चों पर नेगेटिव इफेक्ट डाल सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें शो में बच्चों को मंच पर न बुलाने की भी हिदायत दी गई है.
अब महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज
इसी बीच दिलजीत ने अपने मुंबई कॉन्सर्ट से एक बच्चे की फोटो शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बच्चे की फोटो शेयर की, जिसमें उसकी मां उसको गोद में लिए दिखाई दे रही है. बच्चे ने कानों की सुरक्षा के लिए ईयर मफ पहने हुए हैं और अपनी ड्रेस पर 'मैं हूं पंजाब' लिखा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'ये दिल-लुमिनाती टूर की खूबसूरती है'. इसके साथ ही उन्होंने अपने कॉन्सर्ट के दौरान नोटिस का भी जिक्र किया.
दिलजीत के खिलाफ जारी हुई एडवाइजरी
दिलजीत ने कहा, 'सुबह मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ एक और एडवाइजरी जारी हुई है. चिंता मत करें, ये सब मेरे लिए आम बात है. लेकिन आज रात मैं आपको दुगना आनंद देने का वादा करता हूं. आज के इवेंट की शुरुआत मैं एक विचार से करूंगा, जो योग करते समय मेरे मन में आया था. मुझे यकीन है कि आप सभी सागर मंथन की कहानी जानते होंगे!'. दिलजीत ने सागर मंथन की कहानी का जिक्र करते हुए बताया कि देवताओं ने अमृत ग्रहण किया, जबकि भगवान शिव ने विष अपने कंठ में धारण किया.
पहले तेलंगाना सरकार से मिला था नोटिस
उन्होंने समझाया कि शिव ने विष को निगला नहीं, बल्कि अपने गले में संभालकर रखा. सिंगन ने इस घटना से प्रेरणा लेते हुए कहा, 'ये सीखने को मिलता है कि अगर लोग आप पर जहर उगलें, तो उसे अपने अंदर समाहित न करें. लोग आपको रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन इसका इफेक्ट आपकी सोच या काम पर नहीं पड़ने देना चाहिए'. बता दें, महाराष्ट्र सरकार से पहले पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को हैदराबाद में कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस भेजा गया था, जिसको लेकर उन्होंने तंज भी कसा था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.