नई दिल्‍ली: 'बड़े अच्‍छे लगते हैं', 'कुमकुम', 'भक्ति ही शक्ति है' जैसे टीवी सीरियल्‍स में नजर आ चुकीं एक्‍ट्रेस चाहत खन्ना ने साल 2013 में बॉयफ्रेंड फरहान मिर्जा से शादी की थी. चार सालों में दो बच्‍चों की मां बन चुकी चाहत ने पिछले महीने अपने पति से तलाक की अर्जी दी है. चाहत द्वारा यह केस फाइल करने के बाद हर किसी के दिमाग में इस रिश्‍ते को लेकर सवाल थे लेकिन चाहत लंबे समय से इस पूरे मामले पर खमोशी साधे हुए थीं. लेकिन अब उन्‍होंने इस रिश्‍ते के भीतर के कई राज सामने रखे हैं. चाहत ने खुलासा किया है कि कैसे उनका पति उन्‍हें मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करता था और आखिर में उनके पास घर से भागने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाहत खन्ना ने बताया कि कैसे इस रिश्‍ते से बाहर आना एक रात का फैसला नहीं था. बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिए अपने इंटरव्‍यू में चाहत ने कहा, 'यह महज शारीरिक शोषण नहीं था, बल्कि मानसिक और फाइनेंशल दबावों से भी भरा था. घर का माहौल मुझे पागल कर रहा था. वह मुझ पर वैश्‍यावृति के आरोप लगाता था और कहता था कि मेरा अपने को-एक्‍टर के साथ संबंध है. वह अचानक मेरे शो (कबूल है) के सेट पर अचानक आ जाता था और अगर मुझे मेरे किसी सीन में को-स्‍टार को गले लगाना होता था या फिर हाथ पकड़ना पड़ता था तो वह हंगामा करता था. उसने मान लिया था कि मैं अपने को-स्‍टार को डेट कर रही हूं.'



चाहत ने अपने इस इंटरव्‍यू में बताया कि कैसे उनका पति प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी उन्‍हें शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता था. उन्‍होंने बताया, 'फरहान हमेशा मुझपर नजर रखता था. यहां तक कि वह एक कमरे से दूसरे कमरे तक मेरे पीछे जाता था. मुझे मेरे दोनों बच्‍चों को एकसाथ बाहर ले जाने की इजाजत नहीं थी. क्‍योंकि वह जानता था कि मैं उसे छोड़ कर चली जायूंगी. हर दूसरे दिन मुझ पर गंदे-गंदे आरोप लगते थे. यहां तक कि वह मुझपर अपने ही भाई के साथ रिश्‍ता होने का इल्‍जाम लगाता था.'


चाहत ने कहा, 'मेरी दोनों प्रेग्‍नेंसी के दौरान वह मुझसे पूछता था कि क्‍या यह बच्‍चे उसी के हैं. मेरी दूसरी डिलेवरी के चौथे दिन ही उसने मुझे घर से बाहर खींचकर निकाल दिया था. वह मुझे झगड़ों के दौरान मारता भी था.' अपनी शादी में इतनी समस्‍याओं के बाद भी चार सालों तक इसे चलाने पर चाहत ने कहा, 'मुझे डर था कि मुझे जज किया जाएगा क्‍योंकि मेरी पिछली शादी भी फेल हो गई थी. यह सब किसी महिला के लिए आसान नहीं होता, पर मेरे लिए सारी सीमाएं पार हो चुकी थीं. इसलिए मैंने अपने जन्‍मदिन से ठीक दो दिन पहले इस रिश्‍ते को खत्‍म करने का फैसला लिया.'



सभी फोटो साभार @chahattkhanna/Instagram


बता दें कि चाहत और फरहान की दो बेटियां जोहर और अमीरा हैं. बता दें कि चाहत ने फरहान से दूसरी शादी की थी. उन्‍होंने पहली शादी 20 साल की उम्र में 2006 में भारत नरसिंघानिया से की थी. लेकिन यह शादी सिर्फ 7 महीने चली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चाहत ने अपने पहले पति पर भी मारपीट और टॉर्चर करने का आरोप लगाया था.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें