Kartik Aaryan Chandu Champion:  बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का फिल्मी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की इस एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने पहले 'चंदू चैंपियन' के बैक-टू-बैक तीन धमाकेदार पोस्टर रिवील किए और अब धांसू ट्रेलर ले आए हैं. जी हां...कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आउट हो गया है. 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन और एक्सप्रेशन्स से का ऐसा जलवा दिखाया है, जिसपर फैंस लट्टू हो गए हैं. 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर आते ही आग की तरह इंटरनेट पर वायरल होने लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंदू चैंपियन का ट्रेलर वायरल 


'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion Trailer) के ट्रेलर की शुरुआत एक 1967 के आर्मी अस्पताल से होती है. जहां एक घायल फौजी दिखाई देता है, जिसके बारे में बैकग्राउंड में सुनाई देता है कि 65 की जंग में इसे नौ गोलियां लगी थीं...फिर कार्तिक आर्यन की झलक वॉर फील्ड में दिखाई देती है. बैकग्राउंड में सुनाई देता है कि जंग को दो साल हो गए, तब से यह कोमा में ही है. फिर कार्तिक को होश आता है और कहानी बैकग्राउंड में चलने लगती है. जहां एक बच्चे की कहानी दिखाई देती है जो बड़े होकर चैंपियन बनना चाहता है और मैडल लाना चाहता है. कमाल की एक्टिंग स्किल्स और एक्सप्रेशन्स के साथ कार्तिक दिखते हैं और फिर डेडिकेशन और स्ट्रगल की कहानी शुरू हो जाती है जो चंदू को चैंपियन बनाती है. 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर यहां देखें...



14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'चंदू चैंपियन'


कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Movie) की फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. चंदू चैंपियन का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है. और फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर किया है. बता दें 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन ने खूब मेहनत की है. कबीर खान ने कार्तिक आर्यन की तारीफ में पुल बांधते हुए कुछ दिन पहले एक पोस्ट भी किया था. 



Chandu Champion के पहले लुक से हाय-तौबा मचाने के बाद Kartik Aaryan लाए बॉक्सर अवतार, फैंस एक्साइटेड


कार्तिक आर्यन की तारीफ


कबीर खान ने कार्तिक (Kartik Aaryan Movie) की एक फोटो के साथ लिखा था- 'चंदू नहीं...चैंपियन है मैं...चैंपियन है मैं...चंदू चैपियन की कहानी एक असल, अतुल्नीय और प्रेरित कहानी पर बेस्ड है, लेकिन कार्तिक का इस फिल्म में मेहनत का सफर भी कुछ कम नहीं है, जब मैं कार्तिक से मिला तो उनका वजन ज्यादा था रोल के हिसाब से, कार्तिक का बॉडी वेट 39 परसेंट था. मैंने कार्तिक को बताया कि आप एक इंटरनेशनल  लेवल के मल्टी डिस्पिलनरी स्पोर्ट्स पर्सन का रोल करने जा रहे हैं. कार्तिक ने स्माइल के साथ कहा- मैं कर लूंगा सर. डेढ़ साल बिना किसी स्टेरॉयड के कार्तिक ने कर दिखाया. हमने सेट पर फोटो लिए, फैट 39 फीसदी से 7 फीसदी पर पहुंच चुका था, मुझे आप पर गर्व है कार्तिक आर्यन.' 


बदन पर मिट्टी, पसीने में तरबतर होकर लंगोट पहन दौड़े कार्तिक आर्यन, जबरदस्त है 'चंदू चैंपियन' का पहला पोस्टर