Sushmita Sen Birthday: तलाक के बीच सुष्मिता सेन के बर्थडे पोस्ट पर चारु असोपा ने कर दिया ऐसा कमेंट, शॉक्ड हो जाएंगे राजीव सेन
Sushmita Sen: सुष्मिता सेन के 47वें जन्मदिन पर चारु असोपा ने ऐसा कमेंट कर दिया है कि फैंस राजीव सेन के कमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
Sushmita Sen Birthday Post: कई साल पहले ब्रह्मांड सुंदरी (मिस यूनिवर्स) का खिताब अपने नाम कर चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर ना केवल फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी एक्ट्रेस को उनके इस खास दिन पर भर-भरके बधाई दे रहे हैं. सुष्मिता को इस खिताब को अपने नाम किए तो कई साल बीत गए लेकिन उनके बात करने का अंदाज और उनक अफेयर की लिस्ट लगातार चर्चा में रही. वहीं अब सुष्मिता सेन ने अपने 47वें जन्मदिन पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट पर सुष्मिता की भाभी चारु असोपा ने ऐसा पोस्ट कर दिया कि अब फैंस राजीव सेन के रिएक्शन का वेट कर रहे हैं.
सुष्मिता सेन ने लिखा ये पोस्ट
अपने 47वें बर्थडे पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सनशाइन वाली फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर कर सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा- '47 फाइनली..ये एक ऐसा नंबर है जो बीते 13 साल से मेरा पीछा कर रहा है. बेहतरीन साल दस्तक देने वाला है. मुझे पता है काफी लंबा वक्त बीत चुका है. ये आपको बताते हुए काफी एक्साइटेड हूं.'
पोस्ट पर चारु असोपा ने कर दिया कमेंट
सुष्मित सेन (Sushmita Sen) के इस लंबे चौडे़ पोस्ट पर तलाक की खबरों के बीच भाभी चारु असोपा ने ऐसा पोस्ट कर दिया है कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस पोस्ट पर चारु असोपा ने कमेंट करते हुए लिखा- 'जन्मदिन मुबारक को सबसे अमेजिंग इंसान को...लव यू दीदी.'
फैंस कर रहे राजीव सेन के कमेंट का इंतजार
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बर्थडे पोस्ट पर जहां एक ओर चारु असोपा ने प्यार भरा कमेंट लिखा तो वहीं फैंस बेसब्री से राजीव सेन के रिेक्शन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राजीव और चारु के तलाक की सुगबुगाहट काफी तेज है.यहां तक कि चारु राजीव से अलग भी रह रही हैं. ऐसे में चारु का सुष्मिता के पोस्ट पर कमेंट करना और राजीव का नहीं, ये लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर