नई दिल्ली: फिल्मों में एक्टर्स को कमाल का लुक देने में मेकअप का बहुत बड़ा हाथ होता है. लेकिन कभी-कभार यही मेकअप किसी को इतना भी बीमार कर सकता है कि अस्पताल में भर्ती तक होना पड़े. हाल ही में एक एक्ट्रेस के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. अपनी फिल्म में रोल करने के लिए एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल मेकअप लिया, जिसके बाद उन्हें  बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 


यानिया का भूतिया लुक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस यानिया भारद्वाज (Yaaneea Bharadwaj) ने फिल्म 'छोरी' में छोटी माई की भूमिका निभाई. फिल्म में यानिया को भूतिया लुक देने के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया था और इसी वजह से उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. फिल्म में अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर यानिया ने कहा कि कम से कम तीन से चार घंटे प्रोस्थेटिक्स में लगते थे. इसे उतारने में भी दो घंटे लग जाते थे. मुझे सेट पर बाकियों से कई घंटे पहले पहुंचना पड़ता था. 


 



 


खाने में भी होती थी दिक्कत


यानिया (Yaaneea Bharadwaj) के लिए घोस्ट लुक लेना काफी मुश्किलों भरा सफर रहा. यानिया कहती हैं कि लुक काफी मुश्किल था. जितना स्क्रीन पर यह लग रहा है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल. बॉडी पर इसे लेना समस्या से भरा रहा. मेरे लिए यह एक वैक्सिंग एक्सपीरियंस की तरह था. पेट के आसपास जो छोटे बाल होते हैं, वह इसे उतारते हुए निकल जाते थे. कई बार मुझे रैशेज होते थे तो कई बार उनमें से खून आने लगता था. मेरे काम, हाथ और चेहरा प्रोस्थेटिक से कवर होता था. मैं खा भी नहीं पाती थी. मुझे रोज पेनकिलर्स लेनी पड़ती थीं. कई बार तो मुझे बुखार आ जाता था. 


 



 


सूज गए थे फेफड़े


यानिया (Yaaneea Bharadwaj) आगे कहती हैं कि मेरे फेफड़े सूज गए थे, जिसके कारणवश मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. बहुत कम लोगों को प्रोस्थेटिक्स करवाने का मौका मिलता है और मैं उनमें से एक रही. मैं खुद को लकी महसूस करती हूं. सिनेमा की दुनिया में प्रोस्थेटिक का मतलब यह नहीं होता कि आप कैसे दिखेंगे, उसमें कैसे एक्ट करेंगे यह महत्वपूर्ण होता है. मुझे बस यह नहीं पता था कि प्रोस्थेटिक मेरी बॉडी और हेल्थ को खराब करेगा. शूट के आखिरी दिन मैं कुछ खा ही नहीं पाई थी.  कुछ पी नहीं पाई थी, क्योंकि जो भी खा-पी रही थी जो सब निकल रहा था शरीर से. सलाद तक नहीं मैं पचा पा रही थी. 


 



 


तलवार चलाना जानती हैं यानिया


एक्टिंग की दुनिया में आने को लेकर यानिया (Yaaneea Bharadwaj) ने कहा कि मैं अपने यंगर दिनों में सोचती थी कि एक्टिंग का मतलब होता है स्टार बन जाना. टीवी पर फिल्में देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं. मैं सोचती थी कि एक्ट्रेस होने का मतलब होता है अच्छा दिखना और डांस करना. मैं नहीं जानती थी कि आपको ऑडियंस से भी कनेक्ट करना होता है. मेरा सपना था एक वॉरियर की भूमिका निभाने का. मैं तलवारबाजी जानती हूं और इसी में एक रोल करने की उम्मीद रखती हूं. 


यह भी पढ़ें- विक्की-कैटरीना को शादी से होगा 100 करोड़ का फायदा! क्या डील हो गई है पक्की?


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें