कंगना रनौत `थप्पड़ कांड` पर आया चिराग पासवान का रिएक्शन, बोले- `उनकी मां बैठी थीं, इसलिए...`
Chirag Paswan Reacts on Kangana Ranaut being slapped: चिराग पासवान का कहना है कि वह कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ कर्मियों की भावनाओं को समझते हैं, लेकिन भाजपा सांसद और एक्ट्रेस पर हाथ उठाना किसी भी तरह से सही नहीं था.
Chirag Paswan Reacts on Kangana Ranaut being slapped: एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत के 'थप्पड़ कांड' पर उनके को-स्टार रहे और अब लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान ने भी अपना रिएक्शन दिया है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल ने भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था. इस घटना की कई लोगो ने निंदा की और अब चिराग पासवान ने भी इस मामले में अपनी नाराजगी जताई है. चिराग पासवान हाल ही में बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता. हाल ही में चिराग पासवान ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ भी ली.
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए से बात करते हुए चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, ''ये गलत है, मैं या कोई भी इस घटना का समर्थन नहीं कर सकता. आप अपनी बात मनवाने के लिए किसी को गाली नहीं दे सकते या मार नहीं सकते. हर व्यक्ति को अपनी बात कहने की आजादी है, वह अपनी बात कह सकता है. मैं सीआईएसएफ जवान की भावना को समझ सकता हूं, उनकी मां बैठी थीं इसलिए उन्हें यह सुनकर दुख हुआ होगा, लेकिन वह गरिमामय शब्दों में अपनी बात कह सकती थीं.''
सांसद बनने के बाद सद्गुरु की शरण में पहुंचीं Kangana Ranaut, फोटोज शेयर कर दिखाई झलक
'हाथ उठाकर अपनी भावनाओं की कीमत कम कर दी'
चिराग पासवान ने आगे कहा, ''शायद तब उनकी बातें और गूंजतीं, अगर उन्होंने कड़े शब्दों में अपनी आपत्ति जताई होती. उनसे पूछा होता कि 'आपने ऐसा क्यों कहा, मेरी मां भी वहां थीं और मुझे दुख हुआ.' आपने हाथ उठाकर अपनी भावनाओं की कीमत कम कर दी.''
ब्रेकअप की अफवाहों के बीच आदित्य को फैंस ने बुलाया 'दामाद', तो चंकी पांडे के रिएक्शन ने खींचा ध्यान
'वह भी अपनी बात ऐसे भी रख सकती थीं'
उन्होंने कहा, ''भारत विविधताओं का देश है. हर किसी की अपनी सोच हो सकती है. हर व्यक्ति को विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. कंगना ने अपनी बात रखी और वह भी अपनी बात ऐसे भी रख सकती थीं. इस तरह कोई भी व्यक्ति किसी महिला या पुरुष पर हाथ नहीं उठा सकता. आप विरोध कर सकते हैं, लेकिन इसे गरिमापूर्ण तरीके से करें.''
'मिले ना मिले हम' में एक साथ नजर आए थे कंगना और चिराग
बता दें कि कंगना रनौत और चिराग पासवान ने बॉलीवुड फिल्म 'मिले ना मिले हम' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. यह फिल्म चिराग पासवान की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ राजनीति को ज्वॉइन कर लिया. वहीं, दूसरी तरफ कंगना रनौत ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और स्टार बन गईं. कंगना ने हाल ही में राजनीति ज्वॉइन की और अपने डेब्यू लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीत हासिल की.