Choona Trailer: जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) की मचअवेटेड वेब सीरीज 'चूना' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज के ट्रेलर में शुरुआत से आखिर तक सिर्फ एक ही शख्स छाया हुआ है वो हैं शुक्ला यानी कि आपके प्यारे जिमी शेरगिल. 600 करोड़ की डकैती के इर्द गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है. इस वेब सीरीज में जिमी शेरगिल अपने धाकड़ अंदाज में जबरदस्त डायलॉग बोलते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमेडी का तड़का
इस वेब सीरीज में ज्योतिषी, मखुबिर, गुंडा, पुलिस अधिकारी, ठेकेदार अपने दुश्मन शुक्ला से 600 करोड़ रुपये लूटना चाहते हैं. लेकिन शुक्ला भी इस पैसे को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शुक्ला से पैसा चुराने में बाकी लोग सफल होते हैं या फिर नहीं.


 



 


3 अगस्त को हो रही रिलीज
चूना (Choona) वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें जिमी शेरगिल के अलावा अतुल श्रीवास्तव, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मोनिका पंवार, नमित दासके अलावा और भी कलाकार हैं. इसका निर्देशन पुष्पेंद्र मिश्रा ने किया है. 'चूना' वेब सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


क्या कहा जिमी शेरगिल ने
इस वेब सीरीज पर बात करते हुए जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) ने कहा नेटफ्लिक्स के साथ मेरी ये पहली आउटिंग है,. मैं इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमेशा से मेरी दिलचस्पी उन कहानियों की ओर है जो मुझे अपनी केपिलबिलिटी का पता लगाने इंस्पायर करते हैं. आपको बता दें, इससे पहले जिमी शेरगिल योर ऑनर में नजर आए थे जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. आपको बता दें, जिमी शेरगिल  (Jimmy Shergill) कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसमें 'आजम', 'ऑपरेशन मेफेयरट, 'साहिब बीबी और गैंगस्टर, 'दिल है तुम्हारा', हासिल', 'तनु वेड्स मनु' शामिल है.