CID के ACP Pradyuman की लव स्टोरी रही बेहद दर्दभरी, शादी के बाद पत्नी को हुआ कैंसर फिर झेला ऐसा दर्द!
ACP Pradyuman का नाम तो आप सभी जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) की रियल लाइफ लव स्टोरी कैसी थी? शिवाजी साटम को अपनी पत्नी अरुणा साटम (Aruna Satam) कैसे मिलीं और उनकी इस कहानी का अंत दर्दनाक क्यों था, आइए जानते हैं...
Shivaji Satam Wife Love Story: 'सीआईडी' (CID) टीवी के सबसे फेमस और लॉन्गगेस्ट रनिंग शोज में से एक है और इसके बारे में सब कोई जानता है. शो की सबसे फेमस लाइन 'कुछ तो गड़बड़ है..' है और इसे बोलते हैं सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman). सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने निभाया है और उन्हें आज भी अपने इसी किरदार के लिए पहचाना और याद किया जाता है. स्क्रीन पर वो किस तरह मुश्किलों और मिस्ट्रीज को सॉल्व करते हैं, ये तो सभी जानते हैं और उनके जासूस रूप को सब पहचानते हैं लेकिन उनकी असल जिंदगी का क्या? क्या आप जानते हैं कि एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की पत्नी (Shivaji Satam Wife) और उनकी लव स्टोरी कैसी रही, उन दोनों में प्यार कैसे हुआ और उन्हें किन दुखों और परेशानियों से गुजरना पड़ा? आइए इस लव स्टोरी के बारे में सबकुछ जानते हैं...
ऐसे हुई थी 'एसीपी प्रद्युमन' की शादी...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम ने लव मैरेज नहीं बल्कि अरेंज मैरेज की थी जिसके पीछे एक्टर के पिता का हाथ था. शिवाजी साटम की पत्नी 70 के दशक में एक फॉरवर्ड-थिंकिंग महिला थीं जो महाराष्ट्र की कबड्डी टीम की कप्तान थीं. शिवाजी के पिता, जो खुद भी एक जिम्नास्ट था, उन्होंने ही ये रिश्ता करवाया था. कबड्डी टीम में खेलने के बाद शिवाजी साटम की पत्नी अरुणा साटम टीम की मैनेजर और फिर कोच भी रही हैं.
शादी के बाद पत्नी को हुआ कैंसर फिर झेला ऐसा दर्द!
शिवाजी साटम बताते हैं कि उनका और उनकी पत्नी का साथ 24 साल का रहा है जिसके बाद कैंसर ने उनकी पत्नी को उनसे छीन लिया. एक इंटरव्यू में शिवाजी साटम बताते हैं कि उनकी पत्नी के कैंसर का इलाज लगभग सात साल तक चला और उस समय उन्हें बहुत परेशनियां झेलनी पड़ी थी. शिवाजी बताते हैं कि उनके परिवार के साथ-साथ उनके सह-कलाकार ने भी उन्हें बहुत संभाला; वो बताते हैं कि जब उनकी पत्नी का देहात हुआ तो वो नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अरुणा ईरानी (Aruna Irani) के साथ शूटिंग कर रहे थे. परिवार के साथ-साथ उनके इन एक्टर्स ने भी शिवाजी का बहुत ध्यान रखा, उन्हें बहुत संभाला.
आपको बता दें कि सीआईडी के साथ-साथ शिवाजी साटम को 'नायक', 'वास्तव', 'चाइना गेट', 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'सूर्यवंशम' जैसी कई फिल्मों में देखा गया है. बता दें कि सीआईडी के 'एसीपी प्रद्युमन' एक्टिंग के साथ डायरेक्शिन और प्रोडक्शन भी करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|