एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे का मिला शव, दो दोस्त गिरफ्तार; पुलिस पर लगाया मामले को रफा-दफा करने का आरोप
Actress Sapna Singh Son Death: बरेली में टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के इकलौते बेटे सागर गंगवार की मौत के बाद हंगामा हो गया है. सपना सिंह ने बेटे की मौत को हत्या बताया है और विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस एनकाउंटर की मांग कर रही हैं.
Actress Sapna Singh Son Death: फेमस टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला है. सागर अपने मामा के घर रह रहा था और शनिवार से लापता था. रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के पास एक नाले से बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही सागर की मां सपना सिंह मुंबई से बरेली पहुंचीं.
उनका हाल बहुत खराब है और उन्होंने इसे हत्या का मामला बताया है. सामने आ रही खबरों की मानें तो, 14 साल का सागर गंगवार आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के साथ रहता था और स्प्रिंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था. पुलिस ने उसके दोस्त अनुज समेत कुछ और युवकों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में अनुज ने बताया कि उन्होंने साथ में ड्रग्स ली थी. सागर को ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से ओवरडोज हो गई और वो बेहोश होकर गिर पड़ा.
नशे की हालत में छोड़कर भागे दोस्त
अनुज ने आगे बताया कि सागर की हालत देखकर वो और उसका दोस्त डर गए. उन्होंने सागर को सड़क से हटाकर खेतों में फेंक दिया और खुद घर चले गए. जब पुलिस को सागर का शव मिला तो उसकी नाक से खून बह रहा था. सागर के परिवार का कहना है कि उसके शव पर कट के निशान हैं, जिससे वे इसे हत्या बता रहे हैं. उन्होंने फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. भुता थाना क्षेत्र के रसूला गांव में सागर का शव सड़क पर रखकर परिवार और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया.
दो दोस्तों को किया गया गिरफ्तार
सागर की मां और एक्ट्रेस और परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. वीडियो में अनुज और एक अन्य युवक बाइक पर सागर का शव ले जाते हुए दिखाई दिए. इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि फुटेज में दोनों साफ तौर पर शव को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता और इसकी जांच की जा रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.