छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से धोखाधड़ी हुई थी. ये मामला महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में एंट्री दर्ज कराने से जुड़ा था. इस केस में साइबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैय आरोपी की पहचान नरेंद्र सेठिया के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने बताया कि बस्तर नगर पंचायत में साइबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जब मामले में बारिकी से जांच की गई, तो पता चला कि योजना के तहत फॉर्म भरने से लेकर योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थिति सायबर कैफे के कंप्यूटर का उपयोग किया गया है. इसके बाद पुलिस साइबर कैफे पहुंची, तो यहां टीम को संचालक नरेंद्र मिला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.


सनी लियोनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के फर्जी दस्तावेज बनाए थे. उसने ही सभी दस्तावेज योजना के लिए पोर्टल में अपलोड किए थे. उसने पुलिस को बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था. इस मामले में पहले पुलिस ने वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया था. योजना के तहत जोशी के बैक अकाउंट में पैसे आ रहे थे.



पूरा घटनाक्रम पढ़िए
फर्जीवाड़े का कब पता चला: 22 दिसंबर 2024
शिकायत कब हुई: 22 दिसंबर
FIR दर्ज हुई: 22 दिसंबर
सनी लियोनी ने कब रिएक्ट किया: 24 दिसंबर
गिरफ्तारी: 27 दिसंबर


क्या था मामला
गौरतलब है कि फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच हुआ है. इस मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलबिंत कर दिया गया है. इसके अलावा सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खाते की जांच करवाई जा रही हैं.


इस मामले में 24 दिसंबर को सनी लियोनी ने भी रिएक्ट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दुख जताया था कि कैसे उनके नाम पर महिलाओं के लिए बनी लाभार्थी योजना पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. उन्होंने मांग की थी कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाया जाना चाहिए.


एजेंसी: इनपुट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.