Salman Khan Death Threats: धमकियों पर सलमान खान ने कही अपने दिल की बात, बोले- मेरे आसपास इतनी सारी बंदूकें हैं...`
Aap Ki Adalat शो में हाल ही में बॉलीवुड के `भाईजान` सलमान खान (Salman Khan) नजर आए जिन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर अपनी गर्लफ्रेंड्स और पर्सनल लाइफ तक, सभी के बारे में बात की है. इस इंटरव्यू में सलमान खान ने जान से मिलने वाली धमकियों पर अपने दिल की बात की है...
Salman Khan Interview: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस और बड़े सितारों में से एक, बॉलीवुड के 'भाईजान' आजकल अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की वजह से सुर्खियों में हैं. सलमान खान की इस फिल्म ने कमाई तो ठीक-ठाक की है लेकिन रिव्यूज अच्छे नहीं हैं. सलमान खान को हाल ही में जाने-माने शो 'आप की अदालत' (Aap Ki Adalat salman khan) में स्पॉट किया गया जहां उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी निजी ज़िंदगी तक, किय मुद्दों पर बात की है. सलमान खान ने इस इंटरव्यू में खुद को मिलने वाली कई जान से मारने वाली धमकियों पर भी खुलकर बात की है और एक्टर ने बताया है कि मौत को लेकर उनके क्या ख्याल हैं और इन धमकियों का उनपर क्या असर पड़ा है...
धमकियों पर सलमान खान ने कही अपने दिल की बात
सलमान खान से 'आप की अदालत' में पूछा गया कि उन्हें जो इतनी सारी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई है; उसपर उनका क्या ख्याल है. एक्टर कहते हैं कि उन्हें Y+ सिक्योरिटी मिली हुई जिसके बाद से अकेले कहीं जाना या सड़क पर साइकिल चलाना असंभव हो गया है. सलमान खान कहते हैं कि इस एक्स्ट्रा सुरक्षा की वजह से ट्रैफिक में उनके कारण आम लोगों को बहुत समस्या होती है लेकिन वो समझते हैं कि खतरा गंभीर है और इसलिए उन्हें ये सिक्योरिटी मिली हुई है.
'भाईजान' बोले- मेरे आसपास इतनी सारी बंदूकें हैं...'
आगे सलमान खान कहते हैं कि हालांकि वो पूरी सुरक्षा के साथ ही कहीं जाते हैं, वो जानते हैं कि जब उनका मारना लिखा होगा तब वो हो जाएगा; उसे कोई नहीं रोक सकता है, चाहे कोई कुछ भी क्यों न कर ले! सलमान कहते हैं कि इस बात को जानने के बाद भी वो सुरक्षा के बिना कहीं नहीं निकलेंगे और आजकल उनके आस-पास एक नहीं बल्कि कई सारे शेरा (Salman Khan Shera) उर्फ बॉडीगार्ड्स हैं. वो कहते हैं- मेरे आसपास इतनी सारी बंदूकें हैं कि कभी-कभी मुझे भी डर लगने लगता है.