Shah Rukh Khan First Bold Scene: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपा साही (Deepa Shahi) स्टारर फिल्म माया मेमसाब (Maya Memsaab) ने हाल ही में अपनी रिलीज के 30 साल पूरे किए. इस मौके पर दीपा साही ने शाहरुख खान के साथ शूटिंग के पलों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर की हैं उन्होंने शाहरुख को एनर्जेटिक और डेडिकेटेड एक्टर कहा जो सेट पर सभी की परवाह करते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, “उनमें सिनेमेटिक सेंस गजब का था ऐसी चीजें कोई नहीं सीख सकता. ये उनकी पर्सनालिटी का हिस्सा थी वह एक जेंटलमैन हैं और सेट पर सभी का ख्याल रखते थे, उनकी ये आदत बहुत खूब है दीपा ने कहा कि शाहरुख 'दिल से बच्चे' जैसे थे जो हमेशा कोई न कोई गेम खेलते रहते थे और 1990 के दशक की शुरुआत में उन्हें कंप्यूटर गेम का शौक था.



फिल्म माया मेमसाब को दीपा साही और शाहरुख खान के कुछ लवमेकिंग सीन्स के चलते विवाद का सामना करना पड़ा था. शूट को याद करते हुए दीपा ने कहा कि वह पहले तो बहुत हंस रही थीं लेकिन फिर वही करना पड़ा जो करना था. साही ने कहा कि फिल्म की रिलीज के समय कुछ लोगों ने उन्हें गलत समझा लेकिन उन्हें राहत मिली क्योंकि 99.99% लोगों को उनका इरादा समझ में आ गया".



उन्होंने कहा कि उन सीन्स को अच्छे तरीके से शूट किया गया था, यही वजह है कि सीबीएफसी ने भी इसे पास कर दिया था. केतन मेहता की फिल्म माया मेमसाब शाहरुख खान के शुरुआती करियर की फिल्म थी हाल ही में केतन मेहता ने कहा था कि जब शाहरुख फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो उनकी मां गंभीर रूप से बीमार थीं, लेकिन वह शिमला शूटिंग के लिए गए क्योंकि यूनिट उनका इंतजार कर रही थी.