पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपने कॉन्सर्ट को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल में ही उनके शो में 'भूल भुलैया 3' की सफलता को एन्जॉय कर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी एन्जॉय किया. शो में दिलजीत दोसांझ ने आउटसाइडर होने पर कार्तिक की खूब तारीफ भी की. उन्होंने सिंघम 3 और भूल भुलैया 3 के क्लैश पर खुलकर रिएक्ट किया. दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे को गले लगाया. चलिए दिखाते हैं वीडियो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो में कार्तिक आर्यन शामिल हुए. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीर में दिलजीत और कार्तिक दोनों काले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में कार्तिक दिलजीत को गले लगाते हुए दिख रहे हैं.


दिलजीत दोसांझ और कार्तिक आर्यन साथ साथ
एक अन्‍य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे. कार्तिक और दिलजीत ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया और एक-दूसरे के साथ काफी अच्‍छा समय बिताया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत कार्तिक की फिल्म "भूल भुलैया 3" का गाना "हरे कृष्णा हरे राम" गाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी सहित कई अन्य कलाकार भी हैं.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खासा वायरल हो रही है जिसमें दिलजीत दोसांझ कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं. जहां वह कहते हैं कि 'ये आर्टिस्ट अपने दम पर खड़ा हुआ है. मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं. कार्तिक आर्यन का इस बार तो मुकाबला वन साइडिड था. पूरा बॉलीवुड एक तरफ और कार्तिक आर्यन एक तरफ. बहुत बहुत मुबारकबाद.'



दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट कब से कब तक
दिलजीत ने 17 नवंबर को अहमदाबाद में परफॉर्म किया. उनका अगला पड़ाव लखनऊ है, इसके बाद वह पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे. उनका यह टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा.


तेलंगाना सरकार पर किया पलटवार
पंजाबी के इस सिंगर ने शनिवार को अपने कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार को भी जवाब दिया था. तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया था. फिर अपने शो में दिलजीत दोसांझ ने साफ साफ कहा कि अगर सरकारें शराब बैन कर देती हैं तो वह भी अपने ऐसे गाने बिल्कुल बंद कर देंगे.


एजेंसी: इनपुट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.