`यहां कोई राजा नहीं...`, `जिगरा` के फेक कलेक्शन का आरोप लगाने वाली दिव्या खोसला ने करण जौहर को घेरा, आलिया को भी लपेटा
`जिगरा` के फेक कलेक्शन का मुद्दा उठाने वाली दिव्या खोसला ने एक बार फिर करण जौहर औऱ आलिया भट्ट पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आलिया पहले से फेमस हैं उन्हें ऐसे हथकंडे नहीं अपनाने चाहिए. वहीं करण जौहर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
'जिगरा' जब से रिलीज हुई है तब से विवादों में हैं. दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट, करण जौहर और फिल्म पर बड़े आरोप लगाए. दिव्या खोसला ने 'जिगरा' के मेकर्स पर उनकी फिल्म 'सावी' की नकल करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, उन्होंने एक इंटरव्यू में आलिया और करण जौहर पर भी निशाना साधा था. जिसके बाद करण जौहर ने बिना नाम लिए मूर्ख कहा था. अब दिव्या खोसला ने एक बार फिर हमला बोला है.
'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में दिव्या खोसला ने एक बार फिर 'जिगरा' कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'आलिया भट्ट को इस तरह की फर्जी हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं है. वह पहले से इतनी फेमस और पैर जमा चुकी हैं. ऑडियंस को डिसाइड करने दीजिए आपकी मैरिट के हिसाब से. इसमें पैसा और पावर को मत बीच में लाइए.'
दिव्या बनाम आलिया
इसके आगे दिव्या ने कहा, 'कोविड के बाद छोटे प्रोडक्शन हाउस बंद हो गए. बहुत को नुकसान हुआ. मैंने खुद खाली थिएटर देखे हैं लेकिन 'जिगरा' का कलेक्शन तो ये कुछ और ही बता रहे थे. इसे गंभीर रूप से लेने की सख्त जरूरत है.'
'जिगरा' के फेक कलेक्शन पर बोलीं दिव्या
दिव्या खोसला का कहना है कि वह लोग क्रिएटिव लोग हैं. ये कोई शेयर मार्केट नहीं है. जब हम ऐसे फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देते हैं तो एक बुरी फिल्म को भी अच्छी फिल्म बताना शुरू हो जाता है. जब अच्छी फिल्म अच्छा काम करती है तो कोई बात नहीं कर रहा होता. तो ऐसे में लोगों को ही हिट और फ्लॉप तय करने दीजिए न. आखिर इस इंडस्ट्री में वह क्यों सर्वाइव करें जिनके पास पैसा, पावर है. क्यों नया टेलेंट की एंट्री ही नहीं हो पाती है?
अपमानजनक भाषा का आरोप
इतना ही नहीं. दिव्या ने करण जौहर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, सोचिए मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो नए लोगों के साथ कैसा होता होगा. यहां कोई राजा नहीं है.
करण जौहर ने क्या कहा था
दिव्या से पहले करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा था. जहां उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन लोगों ने इसे दिव्या से ही जोड़कर देखा. उन्होंने लिखा, 'मूर्खों के लिए चुप रहना ही सबसे बढ़िया जवाब होता है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.