Dream Girl 2 Twitter Review: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl) की किस्मत का फैसला अब दर्शकों को हाथ में है. इस फिल्म का इन दोनों सितारों ने जमकर प्रमोशन तो किया था लेकिन उस प्रमोशन और फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों पर कितना असर हुआ उसका ट्विटर रिएक्शन आना शुरू हो गया है. जानिए फिल्म देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलीम खान नाम के अकाउंट से एक यूजर ने लिखा- 'मूवी हिट है. आयुष्मान खुराना की एक्टिंग बेहतरीन है. पूजा इज बैक...फुल ऑन मजा. अनन्या पांडे के रोल में मजा नहीं आया है.' 



उपाला नाम के यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'आयुष्मान खुराना ने फिर से बेहतरीन फिल्म के साथ लौट आए हैं. फनी, हैप्पी, फैमिली, एंटरटेनर.'


 



एक और यूजर ने लिखा- 'ड्रीम गर्ल 2' बेहतरीन फिल्म है. फुल ऑफ धमाका, हंसाने वाली और बेहतरीन डायलॉग के साथ कुछ दिलचस्प सिचुएशन को दिखाया गया है. 


 



 


रसिका नाम के यूजर ने पोस्ट में लिखा- 'ड्रीम गर्ल 2 बेहतरीन मूवी है और इसमें आयुष्मान खुराना का जबरदस्त परफॉर्मेंस है. इसे देखते वक्त आपका पेट हंसते हंसते दुख जाएगा. टू मच फनी.'


 



 


एक और यूजर ने लिखा- अभी फिल्म देखी और बेहतरीन लगी.