नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' के ट्रेलर ने जहां आते ही चारों तरफ हंगामा मचा दिया था. वहीं अब फिल्म रिलीज होने पहले इसका जबरदस्त पार्टी सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर गदर मचा रहा है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) का डांसिंग स्टाइल देख आप भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर यह जबरदस्त पार्टी ट्रेक बुधवार रात रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है 'गट गट'. इस मस्त पंजाबी पार्टी सॉन्ग के वीडियो में नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के किलर डांस मूव्स काबिले तारीफ हैं. देखिए यह वीडियो...



इस गाने में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) भरूचा का शरारती और फंकी अंदाज लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि एक ही दिन में गाने पर व्यूज और लाइक्स की बरसात हो पड़ी है. गाना रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे 7 लाख 77 हजार बार देखा जा चुका है. 


इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है, वहीं इसे मीत ब्रदर्स, जैज जैलदार और खुशबू ग्रेवाल ने अपनी आवाज दी है. लुक्स की बात करें तो आयुष्मान और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) दोनों ही ग्रीन कलर के शिमरी ड्रेस में एक दम पार्टी एनिमल नजर आ रहे हैं. 



बता दें कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह फिल्म 13 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. 


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें