Drishyam 2: अजय देवगन की दृश्यम 2 ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स, पार किया इतने करोड़ रुपये का आंकड़ा!
Box Office Collection: अजय देवगन की मूवी दृश्यम 2 लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी (Drishyam 2) खूब धमाल मचा रही है.
Drishyam 2 Box Office Collection: दृश्यम 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है. महज दो हफ्तों में अयज देवगन की इस मूवी ने भारत की ऑडियंस का दिल जीत लिया है. इस मूवी का गजब का थ्रिलर सस्पेंस (Thriller Suspense) लोगों को उनके घर से बाहर निकालकर थिएटर्स तक खींच ही लाया.
लोगों को इम्प्रेस कर रही कहानी
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अभी तक दृश्यम 2 ने 160 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. बताया जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हो जाएगी. महामारी (Pandemic) के बाद से बॉलीवुड की कई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में दृश्यम 2 ने सबकी उम्मीदों से ज्यादा परफॉर्म किया है.
पार किया 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा
दृश्यम 2 ने 2 दिसंबर, 2022 को 1 करोड़ दर्शकों को एंटरटेन (Entertain) किया. यानी लगभग 1 करोड़ लोग पहले ही सिनेमा हॉल में इस मूवी को देख चुके हैं. फिल्म के 1.30 से 1.50 करोड़ फुटफॉल के साथ बंद होने और अजय देवगन (Ajay Devgn) की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने की उम्मीद जताई जा रही है. दृश्यम 2 अपने तीसरे वीकेंड में भी दर्शकों की पहली पसंद बनने के लिए तैयार है. फिल्म की अगले शनिवार की कमाई (Income) दोगुनी हो सकती है.
लगातार जीत रही लोगों का दिल
तीसरे वीकेंड का लक्ष्य लगभग 17 से 18 करोड़ रुपये होगा. दृश्यम 2 की 15 दिनों की कुल कमाई लगभग 163.50 करोड़ रुपये होगी. दृश्यम पिछले 2 वर्षों में तान्हाजी (Tanhaji) के बाद अजय देवगन के लिए दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अजय देवगन मैदान से भोला तक और फिर सिंघम 3 (Singham 3) में नजर आने वाले हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं