नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर के प्रबंधक (हाउस मैनेजर) सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को पूछताछ के लिए बुलाया. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिरांडा से एजेंसी के मुंबई स्थित कार्यालय में पूछताछ की गई है. मिरांडा बॉलीवुड अभिनेता की कथित आत्महत्या के मामले में वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ किए जाने वाले तीसरे व्यक्ति हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी ने मंगलवार को सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रितेश शाह से भी पूछताछ की थी. इसके अलावा सोमवार को एजेंसी ने सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से पूछताछ की थी.


ईडी ने शुक्रवार को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. मामला सुशांत की मौत के मामले में 15 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन से संबंधित है.


सुशांत के पिता के. के. सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी करने और सुशांत को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उसके परिवार के सदस्यों का नाम शामिल किया है.


अधिकारी ने कहा कि एजेंसी आने वाले दिनों में मामले के संबंध में पूछताछ के लिए कई लोगों को तलब करेगी.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें