Emraan Hashmi On Kangana Ranaut: इमरान हाशमी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'शो टाइम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 8 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. निर्माता और निर्देशक करण जौहर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में इमरान हाशमी, मौनी राय, श्रेया सरन, राजीव खंडेलवाल, महिमा मकवाना और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच सीरीज के सभी स्टार्स इन दिनों इसकी प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच इमरान हाशमी ने दैनिक भास्कर से बातचीत की और कई मुद्दों पर खुलकर बात की, जिसमें कंगना रनौत भी शामिल हैं. दरअसल, कंगना अक्सर ही इंडस्ट्री में कुछ लोगों पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगाती आई हैं. ऐसे में हाल ही में इमरान ने दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि उन्होंने और कंगना रनौत ने एक हिट फिल्म 'गैंगस्टर' में साथ काम किया है.



इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद नहीं है - इमरान


इमरान हाशमी ने बात करते हुए कहा, 'कंगना उन्हें एक आर्टिस्ट के तौर काफी पसंद करते हैं, लेकिन उनका ये कहना कि इंडस्ट्री में सभी भाई-भतीजावाद से जुड़े हैं या ड्रग्स लेते हैं. ये सही नहीं है'. इमरान ने कहा, 'कंगना को फिल्म 'गैंगस्टर' में उनके मुकाबले लीड रोल में रखा गया था, जबकि कंगना उस वक्त इंडस्ट्री में नई आई थीं. इसलिए नेपोटिज्म वाली बात करना भी सही नहीं है'. इमरान ने बात करते हुए आगे कहा, 'इस हिसाब से कंगना को उस वक्त एक अच्छा एक्सपोजर मिल गया था. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इंडस्ट्री में केवल भाई-भतीजावाद वालों को ही मौके और काम मिलता है'. 



कंगना की अपनी सोच हो सकती है - इमरान


इमरान हाशमी ने आगे बात करते हुए कहा, 'हालांकि, कंगना की ये अपनी एक सोच हो सकती है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री को एक कटघरे में खड़ा करना सही नहीं है. इंडस्ट्री में केवल कुछ ही लोग होंगे जो ड्रग्स लेते होंगे. ऐसे में पूरी इंडस्ट्री को ड्रगी कह देना एक दम गलत है’. बता दें, इमरान हाशमी को आखिरी बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में देखा गया था, जिसमें एक्टर ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था और उनके किरदार को खूब पसंद भी किया गया था.