ईशा देओल ने इस फिल्म के लिए मां हेमा मालिनी से मांगी थी बिकिनी पहनने की इजाजत? जानें फिर क्या हुआ
Esha Deol: इन दिनों ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके अलग होने की अटकलें काफी समय से चल रही थीं. ईशा देओल इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. आज उनकी एक ऐसी ही फिल्म सी जुड़ी खास बात हम आपको बताने जा रहे हैं, जो फैंस को काफी हैरान कर देगी.
Esha Deol Sought Hema Malini Permission To Wear Bikini: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों के अलग होने की खबरें काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी और दोनों ने हाल ही में अपने अपने अलग होने का ऐलान कर दिया है, जिससे उनके फैंस काफी दुखी है. दोनों ने साल 2012 में एक दूसरे से शादी की थी.
इसके बाद कपल ने शादी के 12 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. कपल की दो बेटियां राध्या और मिराया भी हैं. ईशा देओल आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. आज के समय में ईशा इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज उनकी एक ऐसी ही फिल्म से जुड़ी खास बात हम आपको बताने जा रहे हैं, जो फैंस को काफी हैरान कर देगी.
इस फिल्म के लिए मां से लेनी पड़ी मंजूरी
ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की थी. इस ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी (Hema Malini) से सलाह लेने के बाद अपने करियर में बड़ा फैसला लिया था. यूं तो ईशा ने अपने करियर में कई रोल निभाए हैं, जिसके लिए उनको पसंद भी किया जाता है, लेकिन साल 2004 में आई उनकी फिल्म 'धूम' के लिए उन्होंने अपनी मां हेमा से पूछने के बाद किरदार निभाया था.
मां दे दी थी बिकिनी पहनी की मंजूरी
दरअसल, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी थी, जिसकी इजाजत उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी से ली थी और उनकी मां ने उन्हें मंजूरी दे दी थी. बता दें, ईशा 'धूम' में कई सीन में बिकिनी पहने नजर आईं. फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ईशा को अच्छे रिव्यू भी मिले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा ने 23 सालों के करियर में 25 फिल्मों में काम किया, जिनमें से केवल 3 ही सफल रहीं.