नई दिल्ली. भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत सितारवादक पंडित रविशंकर की पूर्व पत्नी एवं दिग्गज संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का शनिवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वह 91 वर्ष की थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तड़के हुआ निधन 
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनका तड़के तीन बजकर 51 मिनट पर निधन हुआ. वह पिछले कुछ वर्षों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी. 


टीचर थी अन्नपूर्णा देवी, फोटो साभार: ट्विटर @Ankit Agrawal

असली नाम नहीं था अन्नपूर्णा देवी 
संगीत की दुनिया में अन्नपूर्णा देवी के नाम से मशहूर संगीतकार का असली नाम रोशनआरा खान था. उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. अन्नपूर्णा देवी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध भारतीय सुरबहार वादक थीं. उन्हें यह नाम पुराने मैहर राजघराने के महाराजा ब्रजनाथा सिंह ने दिया था. इसके बाद से तो संगीत की दुनिया में रोशनआरा को अन्नपूर्णा नाम से ही पहचान मिली. 


 



मशहूर संगीतकार की पत्नी और बेटी 
वह भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया का जाना माना नाम अलाउद्दीन खान की बेटी और शिष्या थीं. उन्होंने अपने समय के मशहूर तारवादक पंडित रविशंकर से शादी की थी. बाद में उनकी शादी टूट गई थी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें