नई दिल्ली: अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का ट्रेलर जारी हो गया है. यह काफी रोमांचक है. इसमें एक व्यक्ति की जेल से सपना पूरा करने की यात्रा को दर्शाया गया है कि वह किस तरह जेल में अपना बैंड बनाने के बाद जेल से फरार होने की योजना बनाता है. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी हुआ. दो मिनट के ट्रेलर में छोटे शहर के किशन की कहानी दिखाई गई है, जो खुद का बैंड बनाना और मशहूर गायक बनना चाहता है. हालांकि, सपनों को पूरा करने के दौरान अभिनेता रोनित रॉय द्वारा उसे जेल में बंद कर दिया जाता है. वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किश्न को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है. सजा मिलने के बाद वह जेल में बाकी कैदियों के साथ भागने की योजना बनाता है. वह दीपक डोब्रियाल, राजेश शर्मा, इनाम उल हक और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत किरदारों के साथ एक बैंड का निर्माण करता है. फिल्म में डायना पेंटी भी फरहान और उनके बैंड की मदद करती हैं.



निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित और रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित 'लखनऊ सेंट्रल' 15 सितंबर को रिलीज होगी.