Farida Jalal on Amitabh Jaya: 70 से बॉलीवुड में कई किरदारों में आकर फरीदा जलाल ने लोगों को खूब इंप्रेस किया. कई रोल तो ऐसे निभाए कि लोग उन्हें आज भी उन रोल्स की वजह से पहचानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 'हीरामंडी' में कुदसिया बेगम का रोल निभा चुकीं फरीदा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की काफी करीबी दोस्त हैं. हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस ने बीते दिनों की बात की और बताया कि कैसे कोर्टशिप के दौरान अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आपस में लड़ते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों के बीच होते थे काफी झगड़े
फरीदा जलाल (Farida Jalal) ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में पुरानों दिनों को याद किया, एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं पालीहिल में रहती थी और अमितजी जुहू में. उनकी शादी होने वाली थी, हुई नहीं थी. दोनों में कोर्टशिप चल रहा था और झगड़े जैसे कपल के होते हैं आपस में वैसे ही होते थे.'


 



 


खुद गाड़ी चलाते थे अमित जी
फरीदा जलाल ने कहा- 'उस वक्त अमित जी खुद कार चलाते थे. उनके बगल में जया बैठतीं और मैं पीछे. मैं हमेशा उनको बोलती मुझे- कबाव में हड्डी बनाके क्यों लाते हो आपलोग. ये दोनों रात में अक्सर कॉफी पीने जाते थे और मुझे भी साथ में जाने के लिए कन्वेंस करते थे. मेरी जल्दी सोने की आदत थी. लेकिन फिर भी वो मुझे बुलाते थे. मेरे सामने लड़ते थे और कई बार जया रोती थी. तो वो उसे मनाते भी थे.' 


 



रियासी अटैक पर फूटा ब्राइड टू बी सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा, इंस्टा स्टोरी शेयर कर बोलीं- हिंसा तो किसी भी....


और किसी को नहीं बुलाया शादी में


'मैं जया को प्यार से जिया कहती थी. जब कॉफी डेट से हम लोग वापस आते तो कई बार फिल्मों की बात किया करते थे. वो मुझे घर ड्रॉप करते और चले जाते. वो दोनों बहुत प्यारे इंसान हैं.  इन दोनों ने गुलजार साहब और मुझे शादी पर भी बुलाया था. इस शादी में और किसी भो इनवाइट नहीं किया था.'