Rohit Bal Delete His Post: मौत के मुंह से बाहर निकले फैशन डिजाइनर रोहित बल, दिखाई पहली झलक; वायरल होते ही डिलीट किया VIDEO
Rohit Bal अब पहले से बेहतर हैं. फैशन डिजाइनर रोहिल बल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो सेल्फी क्लिक करते दिखे. हालांकि बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया.
Rohit Bal Delete His Post: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल (Rohit Bal) लंबे वक्त से पैंक्रियाटाइटिस संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे. यहां तक कि ये भी खबर आई थी कि वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैं. इन खबरों के बीच लंबे वक्त बाद रोहित बल ने सोशल मीडिया पर फिर से कमबैक किया है. डिजाइनर ने एक वीडियो शेयर किया था जो मिनटों में वायरल हो गया था. लेकिन वीडियो वायरल होते ही रोहित ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया है. रोहित ने वीडियो शेयर कर क्यों डिलीट किया इसकी तो जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि उनकी एक झलक देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं कि वो अब पहले से बेहतर हैं.
ब्लू टी-शर्ट में आए थे नजर
रोहित बल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया था उसमें वो ब्लू टी-शर्ट और शॉर्ट हेयर में दिखे थे. वीडियो में रोहित कुछ कहते तो नहीं दिखे बल्कि कैमरा ऑन करके सेल्फी क्लिक करते नजर आए. रोहित को देखकर फैंस खुश हो गए और सोशल मीडिया पर फैंस रोहित बल को गुड हेल्थ के लिए विश करने लगे.
विशेज से भर गया था कमेंट बॉक्स
मौत को मात देकर रोहित बल ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी पहली झलक दिखाई तो फैंस खुशी से झूम उठे. रोहित की हेल्थ रिकवरी को लेकर फैंस लगातार कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'हैंडसम, चॉर्मिंग, टैलेंटेड गुड्डा.' दूसरे ने लिखा- 'गुड्डा जी काफी चेंज दिख रहे हो आप.'
लंबे वक्त से थे बीमार
रोहित बल को साल 2010 में हार्ट अटैक आया था. तब से रोहित लगातार किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित पैंक्रियाटाइटिस संबंधी समस्या की वजह से गुरुग्राम के मेंदाता में इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती थे. खबर तो ये भी आई वो वेंटिलेटर पर थे.