Fashion Designer Rohit Bal Health Update: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल के स्वास्थ्य पर ताजा अपडेट सामने आया है. उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा है. रोहित बल को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो मुख्य रूप से उनके हार्ट में लगाए गए पेसमेकर से जुड़ी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूम की रिपोर्ट् के मुताबिक, जब उन्हें बेहोश किया गया था और उसके बाद फिर होश आया, तब से उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है. उनकी हेल्थ में रिकवरी देखी जा रही है. अस्पताल में रहने के दौरान रोहित बल की देखरेख सम्मानित पद्म अवॉर्डी डॉ. प्रवीण चंद्रा कर रहे हैं. रोहित बल की बहन अरुणा इन मुश्किलों में लगातार अपने भाई के साथ खड़ी हुई हैं. 


23 नवंबर को कराया गया भर्ती
बता दें कि रोहित बल को पहली बार 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर 27 नवंबर तक सामने नहीं आई थी. उनका अस्पताल में भर्ती होना डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी के कारण था, जिसका पता तब चला जब उन्हें छाती में तेज दर्द उठा.


1986 में शुरू किया था करियर
रोहित बल ने अपना करियर वर्ष 1986 में शुरू किया था. उन्होंने सोनम कपूर, काजोल, परिणीति चोपड़ा और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों के लिए डिजाइन किया है. वह देश के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनरों में से एक हैं. रोहित बल ने 2006 में इंडियन फैशन अवार्ड्स और 2001 में किंगफिशर फैशन अचीवमेंट अवार्ड्स में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता था. उनके काम को 2012 में भी सम्मान मिला, जब उन्हें लैक्मे ग्रैंड फिनाले डिजाइनर नॉमिनेट किया गया. 



शराब की लत से जूझ रहे थे रोहित
62 वर्षीय रोहित बल कथित तौर पर शराब की लत से जूझ रहे थे और लगातार रिहैब के लिए जाते रहे हैं. पिछले साल नवंबर में रोहित बल की हालत काफी खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. फरवरी 2010 में रोहित बल को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके लिए एमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता पड़ी थी.