Miss India World Nikita Porwal: मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने जब से 'मिस इंडिया 2024' का खिताब जीता है तब से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगी और देश को रिप्रेजेंट करेंगी. 23 साल की निकिता (Nikita Porwal) की फैमिली काफी ट्रेडीशनल है. ऐसे में वो नारीशक्ति या फिर महिलाओं के सशक्तिकरण जैसी चीजों को जानते नहीं थे. हाल ही में बातचीत के दौरान निकिता ने अपनी फैमिली और अपनी बर्थ को लेकर भी बात की. निकिता ने कहा कभी उनकी फैमिली के लड़की नहीं लड़का चाहते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साधारण परिवार से आती हूं


पीटीआई से बात करते हुए निकिता ने कहा- 'मैं उज्जैन की काफी सिंपल परिवार से आती हूं. मेरे माता-पिता फेमिनिज्म और वूमेन इम्पावरमेंट जैसे शब्दों से भी परिचित नहीं थे. लेकिन मैंने ये भी देखा है कि वो इस बात का हमेशा ध्यान रखते थे कि मेरे साथ इसकी प्रैक्टिस करते रहें.'


 




कौन हैं निकिता पोरवाल? जिन्होंने जीता ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024’ का खिताब; ऐश्वर्या राय को मानती हैं प्रेरणा 


लोग चाहते थे बेटा
निकिता पोरवाल ने कहा कि 'जब मेरी मां प्रेग्नेंट थीं तो परिवार में हर कोई चाहता था का लड़का हो. क्योंकि परिवार में अक्सर यही कहा जाता है कि दो लड़कों को पालना ज्यादा आसान होता है बजाय दो लड़कियों के. लेकिन जब मैं पैदा हुई तो सभी लोग सरप्राइज हो गए. मेरे पापा, अंकल और दादा जी. उन्होंने मेरे पैदाइश को एक जीत की तरह मनाया. जैसे मेरे भाई के जन्म के दौरान सेलिब्रेट किया था.' 



पीरियड में दादा जी परोसते थे खाना
निकिता ने कहा कि 'उनके परिवार में एक दूसरे के लिए लोगों के दिलों में खूब प्यार है. पीरियड में उनके यहां किचन में जाने से मनाही होती है. जब वो पीरियड से होती हैं तो उनके दादा जी उनके लिए खाना परोसते हैं. वो मुझे अपने हाथों से खाना खिलाते हैं और मेरे पापा मेरे कई बार पैर दबाते थे. मुझे लगता है कि प्यार हर चीज को बैलेंस कर लेता है. आज तो मेरे पास टाइटल है. लेकिन मुझे वो वक्त भी याद है जब मेरे पास कुछ भी नहीं था और तब भी वो मुझ पर प्राउड फील करते थे. मैं हमेशा उन्हें कुछ देना चाहती थी. उज्जैन से मुंबई आना और अपने सपनों को साकार करना इतना आसान नहीं होता.' 


 



60 साल से उज्जैन से कोई नहीं बनीं फेमिना मिस इंडिया


निकिता ने कहा कि 'मैं चाहती थी कि मध्य प्रदेश की कोई लड़की फेमिना मिस इंडिया में आए. बीते 60 साल से इस राज्य को कोई नहीं आया. ये पहली बार है कि उज्जैन से किसी ने मिस इंडिया फेमिना में हिस्सा लिया. निकिता की इंस्पिरेशन ऐश्वर्या राय हैं.' 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.