Sidhu Moosewala Death: कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन पर फिल्म और संगीत जगत की हस्तियों ने रविवार को शोक प्रकट किया. पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा हटा दी थी.


अजय देवगन ने जताया दुख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक जताते हुए फिल्म अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट किया कि वो मूसेवाला के निधन से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘वाहेगुरु उनके प्रियजनों को दुख की इस घड़ी में ताकत दें. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. अब भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.'



गायिका ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट


वहीं, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि वो इस हत्या से ‘स्तब्ध, निशब्द’ हैं. उन्होंने कहा, ‘बहुत दुखद. शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता. उनकी मां के बारे में सोच रही हूं. बच्चे को खोना इस दुनिया में सबसे खराब दुख है.’



कपिल शर्मा ने जताया शोक


कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ट्विटर पर कहा कि मूसेवाला 'एक महान कलाकार और एक बेहतरीन व्यक्ति थे.' शर्मा ने कहा, 'सतनाम वाहे गुरु. बेहद चौंकानेवाली और दुखद घटना, एक महान कलाकार और एक बेहतरीन व्यक्ति, भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे.'



विशाल ददलानी और करण कुंद्रा ने किया याद


संगीतकार विशाल ददलानी ने मूसेवाला को एक वास्तविक आधुनिक कलाकार बताया और कहा कि उनके साहस और विरासत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. अभिनेता करण कुंद्रा ने ट्वीट किया, 'पंजाब से दुखद समाचार है. सिद्धू मूसेवाला की आत्मा को भगवान शांति दे. आक्रोशित और दुखी हूं.'


हिमांशी खुराना और हर्षदीप कौर ने जताया दुख


अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने लिखा कि गायक की मौत की खबर सुनकर उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे. संगीतकार अरमान मलिक ने ट्वीट किया कि वो स्तब्ध हैं. गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, 'दुखद खबर. सिद्धू मूसेवाला के बारे में जानकर स्तब्ध रह गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'




शहनाज गिल ने जताया शोक


मशहूर टीवी होस्ट रणविजय सिंह ने इसे हैरान करने वाली खबर बताया और कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है कि मूसेवाला नहीं रहे. शहनाज गिल ने लिखा, 'किसी का बेटा इस दुनियां से चला जाए, तो इससे बड़ा दुख कुछ नहीं हो सकता. वाहे गुरु जी मेहर करें.'