First Longest Kiss Film Banned: आजकल तो हिंदी सिनेमाजगत में किसिंग सीन दिखाना आम बात हो गई है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब किसिंग सीन तो छोड़िए एक्ट्रेस के हद से ज्यादा हीरो करीब भी आ जाता था तो उसे पाप माना जाता था. ये दौर था ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का. जहां पर आंखों-आंखों में ही प्यार का इजहार हो जाता था और पेड़ के आसपास घूमते-घूमते ही रोमांटिक गाने खत्म हो जाया करते थे. लेकिन आज हम आप 92 साल पुरानी उस फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसने इन सभी बेड़ियों को तोड़कर बॉलीवुड का पहला लिपलॉक सीन स्क्रीन पर दिखाया था. ये सीन काफी लंबा था और फिल्म पर भी खूब बवाल मचा था. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में और डिटेल में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1933 में आई 'कर्मा' 
जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो साल 1933 की 'कर्मा' (Karma) मूवी है. ये वही फिल्म है जिसमें पहली बार स्क्रीन पर किस दिखाया गया था. वो भी कोई ऐसा वैसा किस नहीं सीधे लिपलॉक. ये फिल्म देविका रानी (Devika Rani) और उनके पति हिमांशु राय पर शूट हुई थी. फिल्म को रॉय ने प्रोड्यूस किया था. जिसमें उन्होंने देविका को बतौर लीड हीरोइन साइन किया था. 


 



ये वो फिल्म थी जिसमें लिपलॉक सीन हीरो-हीरोइन के बीच पहली बार शूट हुआ और ऑनएयर भी हुआ था. यहां तक कि उस वक्त फिल्म की कहानी और हीरो-हिरोइन से ज्यादा इस 4 मिनट के चूमने वाले सीन के किस्से, हर किसी की जुबान पर थे.


बैन हो गई थी मूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देविका रानी की 'कर्मा' फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो खूब बवाल मचा. जिसकी वजह ये 4 मिनट लंबा लिपलॉक सीन था. लिहाजा फिल्म भारत में रिलीज तो हुई लेकिन बाद में इस मूवी पर भारत में बैन लगा दिया था. 


लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान का फैसला, वायरल हो रहा गैलेक्सी के बाहर का VIDEO


क्या है कर्मा की कहानी?
कर्मा की कहानी महारानी देविका रानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता को मानती नहीं है और पड़ोसी राजकुमार, हिमांशु राय से प्यार करने लगती है. 'कर्मा' मूवी पर भारत में रिलीज होते ही बैन लग गया था, लिहाजा यहां पर तो ये फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशों में इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी.


 


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.